डीएनए हिंदीः ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. एसएमएस, OTP और फर्जी लिंक्स के अलावा ठग अब इंस्टाग्राम के जरिए भी लोगों को चूना लगाने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला नई दिल्ली के घिटोरनी इलाके में सामने आया है जहां ठगो ने एक व्यक्ति से इंस्टाग्राम पर 29 लाख रुपये की ठगी कर ली. इस मामले को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

दरअसल दिल्ली के घिटोरनी में रहने वाले विकास कटियार ने इंस्टाग्राम पर एक पेज के जरिए iPhone खरीदेने की कोशिश की थी जिसके बाद उनसे 29 लाख रुपये की ठगी कर ली गई. विकास ने अपने शिकायत में कहा है कि उन्हें इस्टाग्राम पर एक पेज मिला जिसपर बेहद सस्ते में iPhones बेचे जा रहे थे. इसे देखकर वो काफी इम्प्रेस हुए और फोन खरीदने की कोशिश करने लगे. 

इंस्टाग्राम पेज को चेक करने के बाद विकास इस बात की पुष्टि करना चाहते थे कि ये पेज सही है या नहीं तो इसके लिए उन्होंने दूसरे इंस्टाग्राम पेज पर पुराने खरीदारों से सम्पर्क किया जहां लोगों ने बताया कि उन्होंने बिना किसी दिक्कत के फोन रिसीव किया है. इसके साथ ही पुराने खरीदारों ने यह भी कहा कि वो बिना किसी टेंशन के वहां से फोन खरीद सकते हैं. पुराने खरीदारों से कन्फर्मेशन मिलने के बाद विकास ने 6 फरवरी, 2023 को फोन खरीदने के लिए उस पेज पर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल किया.

ठगों ने एडवांस पेमेंट के बहाने ले लिए 28,69,850 रुपये

विकास ने बताया कि जो व्यक्ति फोन बेच रहा था उसने सबसे पहले iPhone के लिए 28 हजार रुपये का एडवांस पेमेंट करने के लिए कहा जो कि फोन के कीमत का 30 प्रतिशत था. इसके बाद अलग-अलग नंबर से कई लोगों ने विकास से सम्पर्क किया और फिर कस्टम और अन्य टैक्स को पूरा करने के बहाने और ज्यादा पैसे की डिमांड की.

पुलिस को की गई शिकायत में विकास ने आगे बताया कि उन्होंने अलग-अलग अकाउंट में कुल 28,69,850 (लगभग 29 लाख) रुपये का पेमेंट किया. विकास को लग रहा था कि एक बार फोन रिसीव करने के बाद उन्हें उनके पैसे वापस मिल जाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

ऑनलाइन खरीदारी करते समय भूलकर भी न करें ये गलती

  • अगर आप ऑलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले यह चेक करने की जरूरत है कि जिस वेबसाइट से खरीदारी कर रहे हैं वो ऑथेंटिक है या नहीं. 
  • किसी भी ऐसे इंस्टाग्राम पेज से खरीदारी न करें जो किसी किसी रजिस्टर कंपनी की ना हों. 
  • कोई भी ऑनलाइन पेमेंट करने के दौरान इस बात की चेकिंग करें कि आप जिसे पेमेंट कर रहे हैं वो अकाउंट किसका है और बिजनेस से जुड़ा हुआ है या नहीं.
  • अगर आप अनवेरिफाइड पेज से खरीदारी कर रहे हैं तो हमेशा कैश ऑन डिलिवरी ऑप्शन का चुनाव करें. ऐसे में आपको प्रोडक्ट मिलने के बाद ही पेमेंट करना होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Man tries to buy iPhone on Instagram and loses Rs 29 lakh here is how to keep yourself safe
Short Title
Instagram से सस्ता iPhone खरीदने के चक्कर में लगा 29 लाख रुपये का चूना, आप भूलकर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
instagram scam alert
Caption

instagram scam alert

Date updated
Date published
Home Title

Instagram से सस्ता iPhone खरीदने के चक्कर में लगा 29 लाख रुपये का चूना, आप भूलकर भी न करें ऐसी गलती