देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा आज महिंद्रा की नई SUV लॉन्च हो गई है. पिछले काफी समय से Mahindra XUV 3XO से जुड़े टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. इन टीजर्स को देखने के बाद बहुत से ग्राहक ऐसे भी होंगे जो इस एसयूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे. अब आप सभी का इंतजार खत्म हो चुका है. इस एसयूवी का इंजन शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत महज 7.49 लाख रुपये है.
ये हैं शानदार फीचर्स
इस एसयूवी में रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल फीचर भी दिया गया है जो, Adrenox ऐप से ऑपरेट होगा. यानी आप अपने स्मार्टफोन से ही कार के केबिन का टेंप्रेचर कंट्रोल कर सकते हैं. XUV 3XO में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट का सबसे बड़ा सनरूफ दिया गया है. यानी कि कार के अंदर से ही आप खुले आसमान का नजारा देख सकते हैं. इसमें Harman Kardon का बेहतरीन ऑडियो सिस्टम मिलेगा, जो कि 7 स्पीकरों से लैस होगा. इन सबके अलावा वायरलेस एप्पल कार प्ले/एंडॉयड ऑटो, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमेटिक हेडलैंप जैसे फीचर्स भी मिलेंगे, जिससे आपकी यात्रा काफी रोमांचक हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-सस्ता हुआ Oppo का 8GB रैम और 50MP कैमरा वाला नया फोन, जानें कीमत
मिलेगा सुपर माइलेज
नई गाड़ी खरीदने से पहले हर कोई ये जानना चाहता है कि कार कितना माइलेज देती है. Mahindra XUV 3XO के एंट्री लेवल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो कि 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिश से लैस है.इसका मैनुअल वेरिएंट 18.89 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 17.96 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है.
इन सभी फीचर्स के साथ इसमें सेफ्टी के लिए एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक और चाएल्ड सीट एंकर जैसे कई बेहतर फीचर्स मिलेंगे.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Mahindra XUV 3XO Launch: लॉन्च हुई महिंद्रा की शानदार SUV, जानें क्या है कीमत और खासियात