डीएनए हिंदीः भारत इलेक्ट्रिक कार को काफी पसंद किया जा रहा है. यही कारण है कि सभी वाहन निर्माता कंपनियां इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर जोर दे रही हैं और कई पावरफुल कारें लॉन्च कर रही हैं जिसमें आपको ज्यादा रेंज के साथ दमादर फीचर्स भी मिलेंगे. अगर 2023 की बात करें तो इस साल टाटा मोटर्स, महिन्द्रा, हुंडई और एमजी मोटर जैसी वाहन निर्माता कंपनियां बेहतरीन कारें लॉन्च कर सकती हैं. तो चलिए जानते हैं कि इन कारों को कब लॉन्च किया जा सकता है और इसमें कितना रेंज मिलेगा.
Mahindra eKUV100
महिन्द्रा इस साल जुलाई में अपनी 3 नई इलेक्ट्रिक कारों के कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठाने वाली है. इसके साथ ही कंपनी किफायती इलेक्ट्रिक कार Mahindra eKUV100 को लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार में 15.9kWh का बैटरी पैक मिलेगा और सिंगल चार्ज में में इसमें 150 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है.
Tata Altroz EV
इस कार को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था और इस कार को टाटा की धांसू Ziptron टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि मैग्नेट एसी मोटर और लिथियम आयन बैटरी पैक के लैस है. इस कार में 250 किलोमीटर से लेकर 300 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है. कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लू एक्सेंट के साथ ही ढेर सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जो कि मौजूदा समय में कारों के लिए बेहद जरूरी हैं.
Hyundai Ioniq 5
इस इलेक्ट्रिक कार के प्री-बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है. हुंडई के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार को आने वाले ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में 11 जनवरी को पेश किया जाएगा.Hyundai Ioniq 5 में 72.6kWh का बैटरी पैक मिलेगा जिसमें सिंगल चार्ज में 631 किलोमीटर (ARAI सर्टिफाइड) तक का रेंज मिलेगा. इस इलेक्ट्रिक कार में एक्सेल-माउंटेड सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा जो 214bhp का पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि इस कार की बैटरी को 350kW DC चार्जर का इस्तेमाल कर इसे मात्र 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसके साथ ही यह कार हुंडई स्मार्टसेंस लेवल 2 ADAS, व्हीकल 2 लोड फंक्शन, 6 एयरबैग, ईबीएस के साथ एबीएस और अन्य कई फीचर्स मिलेंगे.
Citroen eC3
यह कंपनी की पॉपुलर हैचबैक C3 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट है जिसे जल्द ही पेश किया जाएगा. इस कार में 30.2kWh का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है और इसकी बैटरी रेंज 300 किलोमीटर तक की हो सकती है.
MG Air EV
यह एमजी मोटर इंडिया की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है जिसे इस महीने 5 जनवरी को पेश किया जा सकता है. इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और वायरलेस कनेक्टिविटी समेत कई खूबियां दिखेंगी. MG Air EV
में 20-25Kwh का बैटरी पैक मिलेगा जिसमें सिंगल चार्ज में 200 से 300 किलोमीटर का रेंज मिलेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इन इलेक्ट्रिक कारों के नाम होगा 2023, बेहतरीन लुक के साथ मिलेगा जबरदस्त रेंज