डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम इन दिनों सबसे ज्यादा ट्रेंड में है. इसकी वजह ज्यादातर युवाओं से लेकर मोटिवेशनल और प्रोफेशनल्स द्वारा लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो का शेयरिंग करना है. इस प्लेटफॉर्म पर फोटो, वीडियो और रील्स शेयर करने ने से लेकर डायरेक्ट मैसेज के भी ऑप्शन मौजूद हैं. इतना ही नहीं इस पर वॉइस और वीडियो कॉल का भी फीचर आ चुका है. हालांकि कुछ लोग इन्हीं फीचर्स का गलत इस्तेमाल करते हैं.
जैसे कई बार इंस्टाग्राम (Instagram) पर फेमस हुए लोगों को डायरेक्ट मैसेज कर लोग परेशान करते हैं, जो आपको सही नहीं लगते हैं. ऐसी स्थितियों में कई बार यूजर्स परेशान होकर सोचते हैं क्या करें बता दें कि इंस्टाग्राम ने ऐसे मैसेज करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने का भी आपको ऑप्शन दिया है. आप ऐसे लोगों के लिखाफ कन्वर्जेशन की रिपोर्ट कर सकते हैं. अगर आपको इसका पता नहीं है तो हम बताते हैं पूरा प्रोसेस
Instagram पर आए मैसेजों की ऐसे करें रिपोर्ट
-अपने फोन में स्मार्टफोन को इंस्टाग्राम पर खोलें.
-अब राइट साइड में सबसे ऊपर आ रहे डायरेक्ट मैसेज के आइकन क्लिक कर इनबॉक्स पर जाएं.
-अब उस चैट को ओपन करें, जिसका मैसेज पर रिपोर्ट करना चाहत हैं
-अब उस मैसेज पर टैप कर होल्ड करें, जिसकी रिपोर्ट करना चाहते हैं.
-अब पॉप अप मेन्यू में से मॉर ऑप्शन पर क्लिक करें.
-अब हिट बटन पर क्लिक करें और मैसेज के लिए रिपोर्ट करने के लिए रीजन सिलेक्ट करें.
-स्क्रीन पर आ रहे दिशा-निर्देश का पालन करते जाएं फिर Submit Report बटन पर क्लिक कर दें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Instagram पर कोई आपको कर रहा है परेशान तो ऐसे करें रिपोर्ट, बंद हो जाएगा उसका अकाउंट