डीएनए हिंदीः किआ इंडिया (Kia India) ने मंगलवार को कहा कि वह अपने यूटिलिटी वाहन ‘कारेंस’ की 44,174 यूनिट्स को रिकॉल कर रही है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक जिम्मेदार कंपनी होने से उसने इन वाहनों को वापस मंगाकर उनका निरीक्षण करने का फैसला किया है ताकि एयरबैग का संचालन करने वाले सॉफ्टवेयर में कोई खामी पाए जाने पर उसे सही किया जा सके. किआ इंडिया ने कहा कि ‘कारेंस’ मॉडल की इन यूनिट्स को स्वैच्छिक रूप से अधिकृत डीलरों के पास मंगाने का अनुरोध वाहन मालिकों से किया जाएगा ताकि एयरबैग के कंट्रोल सॉफ्टवेयर (Airbag Control Software) में किसी गड़बड़ी को ठीक किया जा सके.
किआ ने इस साल फरवरी में छह और सात सीटों वाले मॉडल कारेंस को बाजार में पेश किया था. कार 1.5 पेट्रोल, 1.4 लीटर पेट्रोल और 1.5 डीजल पावरट्रेन द्वारा ऑपरेटिड होती है जिसमें तीन ट्रांसमिशन होते हैं. इससे पहले मार्च में, किआ कैरेंस ने इस साल 14 जनवरी से शुरू हुए दो महीने से भी कम समय में 50,000 बुकिंग को पार कर लिया था. दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने कहा था कि 42 फीसदी बुकिंग टियर 3 और उससे आगे के शहरों से हुई है.
Gautam Adani और Elon Musk को एक दिन में 2 लाख करोड़ का नुकसान, जानिए कैसे
लक्जरी और लक्जरी प्लस वैरिएंट हमारे ग्राहकों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प रहा है, क्योंकि उनका बुकिंग योगदान 45 फीसदी है. किआ कैरेंस की कीमत प्रीमियम 7 के लिए 9.59 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. लक्जरी प्लस 7 की कीमत अब 16.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी. वाहन में 10.25 इंच एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन, बोस साउंड सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, दूसरी पंक्ति की सीट वन टच इजी इलेक्ट्रिक टम्बल और सनरूफ जैसी कई विशेषताएं हैं. किआ कैरेंस 6 एयर बैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और अन्य समर्पित सुविधाओं से लैस है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kia ने एयरबैग कंट्रोल सॉफ्टवेयर का निरीक्षण करने को रिकॉल की कैरेंस की 44,174 यूनिट्स