डीएनए हिंदी: रिलायंस जियो (Jio) ने देश में एक नए 4G फोन ‘जियो भारत V2' (Jio Bharat V2) को लॉन्च कर दिया है. ‘जियो भारत V2’ बेहद ही किफायती दामों पर मिलेगा, इसकी कीमत 999 रुपये रखी गई है. रिलायंस जियो का दावा है कि ‘जियो भारत V2’ के दम पर कंपनी 10 करोड़ से अधिक ग्राहक जोड़ लेगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि ‘जियो भारत V2'  5 खासियतें क्या हैं.

Jio Bharat V2 की कीमत

मार्केट में उपलब्ध इंटरनेट पर काम करने वाले मोबाइल में यह सबसे सस्ता फोन है. 999 रुपये  के दाम पर उपलब्ध 'जियो भारत V2' का मासिक प्लान भी सबसे सस्ता है. ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए 123 रुपये चुकाने होंगे. कंपनी ने साल 2018 में जियोफोन (Jio phone) को लॉन्‍च किया था, जिसे अच्‍छी सफलता मिली थी. कंपनी को इस फोन से काफी उम्मीद है. 

यह भी पढ़ें- 'हम लोगों के पास जाएंगे, वो बताएंगे पार्टी किसकी', NCP पर अजित के दावे पर बोले शरद पवार

ये हैं Jio Bharat V2 की खूबियां

देश में निर्मित और मात्र 71 ग्राम वजनी ‘जियो भारत V2’ 4जी पर काम करता है.  इसमें एचडी वॉयस कॉलिंग, एफएम रेडियो, 128 जीबी का एसडी मेमरी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर हैं. मोबाइल में 4.5सेंमी. की टीएफटी स्क्रीन, 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा, 1000 mAh की बैटरी, 3.5 mm का हेडफोन जैक और पावरफुल लाउडस्पीकर है.

यह भी पढ़ें- यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बीजेपी का साथ देंगी या नहीं? मायावती ने बता दिया क्या है उनका प्लान

इतनी भारतीय भाषाओं को करेगा सपोर्ट 

इस फोन के साथ जियो ग्राहकों को जियो सिनेमा और जियो-सावन ऐप का एक्‍सेस भी मिलेगा. यह मोबाइल 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. बता दें कि इस प्‍लान पर कंपनी 14GB 4जी डेटा देगी. ‘जियो भारत V2'  पर कंपनी सालाना प्‍लान भी लाई है, जो 1234 रुपये का है. Jio Bharat V2 मोबाइल के ग्राहकों को जियो सिनेमा के सब्सक्रिप्शन के साथ जियो-सावन के 8 करोड़ गानों का एक्सेस भी मिलेगा.

भारत में कहीं भी कर पाएंगे फोन 

जियो भारत V2 फोन की खासियतों की बात करें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलेगी. वो भारत में कहीं भी और कभी भी कॉल कर सकेगा. रिलायंस जियो के शानदार नेटवर्क से एचडी वॉयस कॉलिंग का अनुभव भी खास ही होगा.

यूपीआई पेमेंट भी कर पाएंगे 

कंपनी ने प्रेस रीलीज में कहा है कि इस फ़ोन को लॉन्च करने का मक़सद 250 मिलियन फीचर फोन यूज़र्स तक इंटरनेट का ऐक्सेस पहुंचाना है. Jio Bharat V2 में UPI पेमेंट का सपोर्ट मिलेगा लेकिन ये सिर्फ़ JioPay के लिए होगा. यानी JioPay से ही पेमेंट कर दूसरे UPI बेस्ड ऐप्स होंगे या नहीं ये साफ है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

 


 

Url Title
JioBharat V2 price jio 4G Phone launched with 30 percent cheaper mobile data know jio recharge plans
Short Title
JioBharat V2 4G Phone: 999 रुपए में आया जियो का फोन, मिलेगा सस्ता डेटा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
JioBharat V2 4G Phone
Caption

JioBharat V2 4G Phone

Date updated
Date published
Home Title

JioBharat V2 4G Phone: जियो ने उतारा 999 रुपए में फोन, साथ में देगा 30 प्रतिशत सस्ता डेटा भी, पढ़ें 5 खासियत