डीएनए हिंदीः देश की सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मध्य प्रदेश में Jio True 5G पावर्ड वाईफाई (WiFi) सर्विस की शुरुआत कर दी है. जियो के इस वाईफाई सर्विस की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई है. इस सर्विस की शुरुआत के साथ मध्य प्रदेश Jio 5G पावर्ड वाईफाई वाला दूसरा क्षेत्र बन गया है. सबसे पहले नाथद्वार में इस सर्विस की शुरुआत की गई है. गौरतलब है कि राज्य में अभी 5जी मोबाइल सेवाएं शुरू नहीं हुई हैं, लेकिन जल्द ही इसकी शुरुआत की जा सकती है.
इस सर्विस की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उज्जैन में महाकालेश्वर मंजदर और श्री महाकाल महालोक धाजमिक महत्व के स्थल हैं. देश और दुनिया भर से लाखों भक्त भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए हर दिन इस मंजिर में आते हैं. मध्यप्रदेश और उसके लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और Jio True 5G सर्विस से सबसे ज्यादा लाभान्वित होंगे.
FREE में कर सकेंगे Jio 5G पावर्ड WiFi नेटवर्क का इस्तेमाल
उन्होंने आगे कहा कि Jio की True 5G की सर्विस 30 दिनों से भी कम समय में जनवरी 2023 में इंदौर में शुरू हो जाएंगी. फिलहाल, जियो की 5G पावर्ड वाईफाई सर्विस राज्य के महाकाल महालोक और महाकालेश्वर मंदिरों में उपलब्ध हैं. यूजर्स Jio के 5G-पावर्ड वाई-फाई नेटवर्क का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि यह मध्य प्रदेश का पहला Jio ट्रू 5जी कॉरिडोर है और कंपनी जल्द से जल्द पूरे मध्य प्रदेश में 5G नेटवर्क मुहैया करवाने की प्लानिंग में है.
iPhone 12 और उससे ऊपर के मॉडल्स के लिए शुरू हुई Jio 5G की सर्विस
रिलायंस जियो ने हाल ही में Apple iPhone 12 सीरीज और उससे ऊपर के मॉडल्स जैसे iPhone 13 सीरीज, iPhone SE 2022 (थर्ड जेनरेशन) और iPhone 14 सीरीज के सभी फोन्स में कंपनी ने Jio True 5G सर्विस को पेश कर दिया है. इसके लिए यूजर को अपने फोन को अपडेट iOS 16.2 में अपडेट करना होगा और उसके बाद अपने सेटिंग्स में कुछ बदलाव कर Jio True 5G का इस्तेमाल कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
खुशखबरीः अब इस मंदिर में FREE में कर सकेंगे Jio True 5G WiFi के मजे