डीएनए हिंदी: रिलायंस जियो (Reliance Jio) के नेटवर्क प्लान में हर तरह के यूजर्स के लिए कुछ खास मिलता है. इसमें एनुअल प्लान्स से लेकर मासिक प्लान और 20 दिन के प्लान तक शामिल हैं. वहीं कुछ यूजर्स ऐसे हैं जो एक ऐसा प्लान चाहते हैं जिसमें वैधता भले ही कम हो लेकिन बेनिफिट्स ज्यादा हों, और वह भी सबसे कम कीमत में मिल जाएं. ऐसा ही एक प्लान रिलायंस ने लॉन्च किया है जिसकी कीमत 149 रुपये है. खास बात यह है कि इसके साथ आपको डेली डाटा भी मिलेगा, और जियो की अन्य सर्विसेज का फायदा भी होगा.
दरअसल, रिलायंस जियो के इस प्लान में 1GB हाई स्पीड डाटा मिलेगा. इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटिड कॉलिंग भी मिलती है. इसे केवल 149 रुपये में एक्टिवेट करवाया जा सकता है. इसमें आपको डेली बेसिस पर 1GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा मिलता है. यह अनलिमिटिड कॉलिंग प्लान है जो 20 दिन की वैधता के साथ आता है. इंटरनेट की डेली लिमिट खत्म हो जाने के बाद डेटा स्पीड 64kbps ऱह जाती है जिससे आपके इंटरनेट से जुड़े जरूरी काम आसानी से हो जाएंगे.
बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी के खिलाफ उगला जहर, पाक दूतावास के बाहर BJP का हल्ला बोल
इसके अलावा रिलायंस जियो के सबसे सस्ते प्लान रोजाना 100SMS मुफ्त में भेजने की सुविधा देता है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए बहुत काम का है, जो कम पैसों में ऐसा प्लान चाहते हैं जो अनलिमिटिड कॉलिंग देता हो और इंटरनेट भी देता है. इसके अलावा इस प्लान के साथ यूजर्स कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी पाते हैं. एक्स्ट्रा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता हैं.
बैंक खाता बंद करने से पहले जान लें ये नियम, हो सकती है बड़ी परेशानी
इसके अलावा इस प्लान में आपको JioTV, JioCinema, JioSecurity, और JioCloud ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा. जियो सिनेमा के माध्यम से आप अपने मोबाइल फोन में टीवी शोज का मजा ले सकते हैं. जियो सिनेमा आपको लेटेस्ट मूवी मोबाइल में देखने का ऑप्शन देता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्वि.टर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Jio लेकर आया 150 रुपये से सस्ता प्लान, रोज मिलेगा 1GB डाटा और होगी अनलिमिटेड कॉलिंग