डीएनए हिंदी: जियो अपने कस्टमर्स को बेहतरीन सर्विसेज देने के लिए मशहूर है. इसके डेटा प्लान और मूवी पैक, दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के तुलना में बेहद शानदार हैं. अगर आप मूवी देखने को शौकीन हैं, गाने सुनते हैं और पढ़ने पसंद है तो जियो आपके लिए बेस्ट है. जियो सावन, जियो न्यूज, जियो मूवीज का कॉम्बिनेशन आपको हर पैक में मिल जाता है. अगर आप चाहते हैं कि Jio के सस्ते प्लान रिचार्ज करना चाहते हैं तो हम आपके लिए बेहद चीपेस्ट प्लान लेकर आए हैं.

200 रुपये के अंदर 5 बड़े प्लान

1. Jio का 149 रुपये के प्लान भी शानदार है. इस प्लान में 20 दिन की वैलिडिटी मिलती है. हर दिन 1 जीबी डेटा मिलता है. इसमें जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो सिक्योरिटी, जियो न्यूज जियो क्लाउड जैसी सेवाएं मुफ्त हैं. हर दिन आप 100 SMS मुफ्त में कर सकते हैं.

2. जियो का 179 रुपये वाला प्लान भी बेहद शानदार है. इसमें 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. 1 जीबी प्रतिदिन डेटा मिलता है. अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग है. 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं. इसमें भी इसमें जियो न्यूज जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड भी आप मुफ्त में ब्राउज कर सकते हैं.

3. 119 रुपये का प्लान भी खास है. इसमें 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में 1.5 जीबी डेटा रोज मिलता है. इसमें भी इसमें जियो न्यूज जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड भी आप मुफ्त में ब्राउज कर सकते हैं

4. 182 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. लेकिन यह सुविधा केवल जियो फोन यूजर्स के लिए है. इसमें 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है. इसमें भी इसमें जियो न्यूज जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड भी आप मुफ्त में ब्राउज कर सकते हैं. 

5. 199 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 23 दिनों की है. इस प्लान में आपको 1.5 जीबी हर दिन मिलता है. इसमें भी इसमें जियो न्यूज जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड भी आप मुफ्त में ब्राउज कर सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jio Cheapest Mobile plans Reliance Jio offer Data pack Jio Cinema jiosaavn JioNews
Short Title
ये हैं Jio के सबसे सस्ते प्लान, डेटा, मूवी और अनलिमिटेड मस्ती का उठाएं तुल्फ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जियो के सबसे सस्ते प्लान.
Caption

जियो के सबसे सस्ते प्लान.

Date updated
Date published
Home Title

ये हैं Jio के सबसे सस्ते प्लान, डेटा, मूवी और अनलिमिटेड मस्ती का उठाएं तुल्फ