डीएनए हिंदीः देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी तेजी से अपने 5G नेटवर्क का विस्तार कर रही है. कंपनी ने मंगलवार को और 16 शहरों में 5G सर्विस की शुरुआत की है जिसमें काकीनाडा, कुरनूल (आंध्र प्रदेश), सिलचर (असम), दावणगेरे, शिवमोग्गा, बीदर, होसपेट, गडग-बेतागेरी (कर्नाटक), मलप्पुरम, पलक्कड़, कोट्टायम, कन्नूर (केरल), तिरुपुर (तमिलनाडु), निजामाबाद, खम्मम (तेलंगाना) ) और बरेली (उत्तर प्रदेश) शामिल है. 

Reliance Jio इनमें से अधिकांश शहरों में 5G सेवाओं को लॉन्च करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है. इन शहरों में जियो यूजर्स बिना किसी एडिशनल कॉस्ट  के 1 Gbps+ स्पीड तक अनलिमिटेड डेटा का अनुभव ले सकते हैं. इसके उन्हें जियो 5G वेल्कम ऑफर के जरिए इनवाइट किया जाएगा. 

Jio का 5G डेटा वाउचर 

जियो ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए 61 रुपये के 5G डेटा वाउचर की शुरुआत की है. इस पैक का इस्तेमाल वो ग्राहक कर सकते हैं जिनके पास कम कीमत वाले प्रीपेड प्लांस हैं. इसमें 6GB डेटा मिलेगा और मौजूदा प्रीपेड प्लान के साथ काम करेगा और इसके एक्सपायर होन के साथ यह 5G प्लान भी खत्म हो जाएगा. 

61 रुपये वाला 5G डेटा प्लान उन लोगों के फोन पर काम करेगा जिन्होंने 119, 149, 179, 199  या 209 रुपये का रिचार्ज करवा रखा हो. हालांकि इसमें एक ध्यान देने वाली यह है कि अगर आपने Jio 5G Welcome Offer रिसीव नहीं किया है तो आप इस प्लान के खरीदने के बाद भी 5G का एक्सपीरियंस नहीं ले पाएंगे.

आपके शहर मे कब आएगी Jio 5G सर्विस ऐसे करें पता

जियो की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी दिसम्बर 2023 तगक हर कस्बे, हर तालुका और हर तहसील में Jio 5G की सर्विस उपलब्ध करवाएगी. अगर आप यह जानने चाहते हैं कि कंपनी कब आपके शहर या कस्बे में 5G सर्विस उपलब्ध करवाएगी तो इस वेबसाइट https://www.jio.com/help/faq/mobile/jio-true-5g/about-5g/when-is-jio5g-network-getting-launched-my-cityarea#/ पर जाकर जानकारी पा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप और जानकारी पाना चाहते हैं तो वेबसाइट पर दिए JioCare बॉट से बात करके भी जानकारी पा सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jio 5G service launched in 16 more cities check list and how you can use it
Short Title
इंतजार खत्म! यहां भी मिलने लगी Jio की 5G सर्विस, क्या आपने किया ट्राई?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
JIO
Caption

JIO

Date updated
Date published
Home Title

इंतजार खत्म! यहां भी मिलने लगी Jio की 5G सर्विस, क्या आपने किया ट्राई?