डीएनए हिंदी: आज के समय में कुछ ऑफर्स इतने जबरदस्त होते हैं जो कि महंगे फोन को भी सस्ता बना देंते हैं. ईकॉमर्स वेबसाइट्स फ्लिपकार्ट और अमेजन पर मिलने वाली इन डील्स के चलते ही अब लोग स्मार्टफोन ऑनलाइन ज्यादा खरीदते हैं. अमेजन पर ऐसा ही एक ऑफर गेमिंग स्मार्टफोन iQoo 7 5G को लेकर आया है. अमेजन के एक ऑफर के तहत आप इस फोन को मात्र 10,000 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि फोन की असल कीमत करीब 35 हजार रुपये है.

दरअसल, अमेजन इंडिया यूजर्स को शानदार लिमिटेड टाइम डील दे रहा है. इस डील के तहत आप iQOO 7 5G स्मार्टफोन को 29% डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे. इस फोन की MRP 34,990 रुपये है लेकिन अमेजन की लिमिटेड टाइम डील में आप इसे 10 हजार रुपये की छूट के बाद 24,990 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं.

ATTENTION! कहीं आपको भी तो नहीं आया Twitter पर प्राइवेट मैसेज, हो जाएं सावधान

iQoo 7 5G पर कैसे मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट

इसके अलावा आईकू के इस फोन पर 15,200 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है. पुराने फोन के बदले फुल एक्सचेंज मिलने पर यह 24,990 - 15,200 यानी 9,790 रुपये में आपका हो सकता है. पुराने फोन के बदले आपको मिलने वाला एक्सचेंज बोनस उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगा. आपका पुरना फोन जितना अच्छा होगा आपको उतनी अच्छा एक्सचेंज ऑफर मिलेगा. 

गेमिंग के लिहाज से बेस्ट है फोन

बात फीचर्स की करें तो इस फोन में कंपनी ने 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.62 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है. इसके अलाववा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स तक का है.

37 हजार रुपये में खरीदें 62,000 का iPhone 13 Mini, जानें कैसे मिलेगा ऑफर का फायदा

बता दें कि Vivo की सबब्रांड कंपनी का यह 5G फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दे रही है जो कि गेमिंग के लिए सुपरफास्ट परफॉर्मेंस दे रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
iqoo 7 5g amazon buy 10 thousands heavy discount great offer
Short Title
35000 का धांसू फोन मात्र 10 हजार रुपये में, जानें कहां मिल रही है धमाकेदार डील
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
iqoo 7 5g amazon buy 10 thousands heavy discount great offer
Date updated
Date published
Home Title

35000 का धांसू फोन मात्र 10 हजार रुपये में, जानें कहां मिल रही है धमाकेदार डील