डीएनए हिंदी: Apple iPhone को लेकर दुनियाभर में काफी चर्चा रहती है. इसकी महंगी कीमत और बेहतरीन डिज़ाइन के बारे में हर कोई बात करता है. कई एंड्रॉयड कंपनियों ने इसकी डिज़ाइन को कॉपी किया है और इसे कम रेंज में उपलब्ध कराया है क्योंकि पिछले एप्पल ने आईफोन 14 (iPhone 14 Series) सीरीज़ लॉन्च किया था.
बता दें कि कंपनी ने सीरीज़ के 14 प्रो फोन में काफी यूनीक नॉच दिया है जिसे डायनेमिक आइलैंड और फ्लैट एज कहा गया है. महंगी कीमत के चलते हर कोई इसे नहीं खरीद पाता है लेकिन एक चीनी कंपनी ने ऐसा मुमकिन करने की कोशिश की है.
LeEco नाम के चाइनीज़ ब्रांड ने LeEco S1 Pro फोन लॉन्च किया है जो कि देखने में एकदम आईफोन 14 प्रो जैसा ही है. LeEco S1 Pro को चीन में प्री-ऑर्डर के लिए CNY 899 (करीब 10,900 रुपये) में उपलब्ध कराया जा रहा है. बता दें कि ये कीमत आईफोन 14 प्रो से कहीं ज़्यादा कम है, जो कि 1,29,900 रुपये है.
रिलायंस लेकर आया खास जियो ग्लास, जानिए क्या है इसके काम के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो हार्डवेयर के मामले में ये काफी अलग है, इसलिए LeEco S1 Pro सस्ती कीमत में आता है. इस फोन में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, वहीं आईफोन 14 प्रो में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है. LeEco S1 Pro में HD+ (720×1600 पिक्सल) रेजोलूशन मिलता है वहीं आईफोन में हाई-एंड 4K कंटेंट को देखा जा सकता है.
बैन हो सकता है आपका यूट्यूब चैनल, जानिए कैसे रिकवर हो सकता है अकाउंट
आईफोन का डायनेमिक आईलैंड का फीचर काफी फेमस है. रिपोर्ट बताती है कि LeEco S1 Pro पर नॉच फंक्शनल है. ये iPhone 14 Pro और 14 Pro Max पर डायनामिक आइलैंड की तरह स्मूथ नहीं हो सकता है. वहीं चीनी फोन 12nm Zhanrui T7510 चिपसेट के साथ आता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
iPhone के भाई जैसा दिखता है ये फोन, कीमत इतनी कम कि उड़ जाएंगे होश