डीएनए हिंदी: जब भी स्मार्टफोन में सिक्योरिटी की बात आती है तो लोगों के मन में पहला ख्याल आईफोन का ही आता है. इन सिक्योरिटी और आपातकालीन फीचर्स के चलते आईफोन कई बार अपने यूजर्स की जान तक आसानी से बचा लेता है. कुछ ऐसा ही एक बार फिर हुआ है जहां एक शख्स ठंड में तड़प रहा था और मौत की कगार पर पहुंच गया था लेकिन आईफोन के एक फीचर ने उस शख्स की जान बचा ली.

दरअसल, Alaska Department of Public Safety ने अपने एक पोस्ट में बताया है कि 1 दिसंबर 2022 को करीब सुबह 2 बजे अलास्का स्टेट ट्रूपर्स को नोटिफाई किया कि स्नोमशीन के जरिए नूरविक से कोटज़ेबु तक की यात्रा के दौरान एक शख्स ने आईफोन के जरिए सैटेलाइट के माध्यम से इमरजेंसी SOS फीचर का इस्तेमाल किया था. इससे उस शख्स को बचाने में प्रशासन को एक अहम मदद मिली थी.

8,000 रुपये सस्ता हुआ Xiaomi का यह सुपरफास्ट स्मार्टफोन, जानिए अब कितने में मिलेगा

टीम ने बचाई जान

इस मामले को लेकर लोकल सर्च और रेस्क्यू टीम्स ने साथ काम किया. चार लोगों की एक स्पेशल टीम बनाई गई और GPS वाली जगह पर भेजा गया. सर्च टीम ने शख्स का पता लगाया और उसे कोटजेबु ले जाया गया. वह शख्स अब किसी भी तरह के खतरे से बाहर है और अहम बात यह है कि उसे किसी भी तरह की चोट भी नहीं आई है.

खास है iPhone का फीचर

बता दें कि iPhone 14 में पिछले मॉडल की तुलना में कई सुधार किए गए हैं लेकिन इसमें एक यूनिक फीचर है जो कि SOS Satellite Feature के नाम से जाना जाता रहा है. अगर iPhone 14 सेलुलर और वाई-फाई कवरेज (WiFi Coverage) से बाहर होता है तो सैटेलाइट के माध्यम से इमरजेंसी SOS का उपयोग कर सकते हैं. 

कैसे काम करता है यह फीचर

Apple ने इस फीचर को यूएस और कनाडा में लाइव कर दिया है. अब यह फीचर काम कैसे करता है चलिए इसे समझते हैं. कंपनी ने बताया है कि अगर आप कहीं फंस जाते हैं तो इमरजेंसी SOS सैटेलाइट की मदद से आप आपातकालीन सेवाओं से जुड़ सकते हैं. अगर फोन सेलुलर और वाई-फाई कवरेज में नहीं है तो फोन सैटेलाइट से कनेक्ट होकर इमरजेंसी मैसेज या कॉल कर सकता है. आप किसी से भी कनेक्ट हो सकते हैं, जिसकी आपको जरूरत है. इसके बाद आप मदद से अपना जिंदगी आसानी से बचा सकते हैं. 

Alto, WagonR, Baleno से लेकर Brezza तक के बढ़ने वाले हैं दाम, जानें कब से होगी बढ़ोतरी

iPhone 14 SOS सैटेलाइट फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सेंटिंग्स में जाकर SOS खोलें. इसके बाद SOS Via सैटेलाइट के तहत, ट्राय डेमो पर क्लिक करें. इसके बाद सभी स्टेप्स को फॉलो करें. अभी यह फ्री है लेकिन दो साल बाद आपको यह फीचर इस्तेाल करने के लिए पैसे चुकाने होंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
iphone 14 sos satellite feature save man life freezing death know how to use it
Short Title
कड़ाके की ठंड से मरने वाला था शख्स, iPhone 14 ने ऐसे बचा ली जान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
iphone 14 sos satellite feature save man life freezing death know how to use it
Date updated
Date published
Home Title

कड़ाके की ठंड से मरने वाला था शख्स, iPhone 14 ने ऐसे बचा ली जान