डीएनए हिंदीः भारत की देसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) ने फरवरी में एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो हूबहू iPhone 14 Pro की तरह दिखता है. इस स्मार्टफोन का नाम Lava Yuva 2 Pro है. यह एक बजट स्मार्टफोन है और अभी इसे बिक्री के लिए एमेजन पर उपलब्ध करवा दिया गया है. यह फोन लुक में पूरी तरह से iPhone 14 Pro की तरह दिखता है. इसके रियर में iPhone 14 Pro की तरह ही कैमरे की प्लेसिंग की गई है और सक्रीन भी काफी हद तक समान दिखती है.
Lava Yuva 2 Pro की कीमत और ऑफर्स
Lava Yuva 2 Pro स्मार्टफोन 4GB RAM और 64GB स्टोरेज और ग्लास व्हाइट, ग्लास ग्रीन और ग्लास लेवेंडर कलर में उपलब्ध है. इस फोन की कीमत 7,999 रुपये है लेकिन एमेजन पर मिलने वाले ऑफर के तहत आप इसे मात्र 499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन पर कई तरह के बैंक ऑफर और 7,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. ऐसे में यदि आप पूरा एक्सचेंज वैल्यू ले लेते हैं तो आप मात्र 499 रुपये में इस फोन को अपना बना सकते हैं.
Lava Yuva 2 Pro के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. इसमें वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से इसके रैम को 3GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ इसमें MediaTek Helio G37 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. यह स्मार्टफोन Android 12 पर चलता है. कैमरे की अगर बात की जाए तो इस फोन में ट्रिपर रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 13 मेगापिक्सल और दो वीजीए कैमरे हैं. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हूबहू iPhone की तरह दिखता यह देसी फोन, आप भी देखकर खा जाएंगे चकमा, मात्र 499 में ला सकते हैं घर