डीएनए हिंदी: आज कल टॉफी से लेकर कार तक को होम डिलीवरी हो जाती है लेकिन लोग अभी भी ऑनलाइन फोन खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) का प्रयोग करते हैं जो कि इंस्टेंट डिलीवरी (Instant Delivery) करने में मुख्य तौर पर सक्षम नहीं होते हैं. ऐसे में अगर आप iPhone 14 घर बैठे पाना चाहते हैं तो Blinkit आपका काम आसान कर देगी और iPhone 14 मात्र 10 मिनट में आपके घर ले आएगी.
दरअसल, Blinkit ऐप का इस्तेमाल अब तक ग्रॉसरी से सामान खरीदने के लिए किया जा रहा है था लेकिन अब क्विक प्रोडक्ट डिलीवरी फर्म Blinkit से अब आप iPhone भी खरीद सकेंगे. इसके लिए कंपनी ने ऐपल रिसेलर Unicorn से पार्टनरशिप की है जिसकी कंपनी ने खुद ही घोषणा भी कर दी है.
सिर्फ 35,000 में मिल रहा है iPhone 13, जानें कैसे और कहां से खरीदें
10 मिनट में मिलेगा iPhone 14
इसका मतलब यह है कि अब आप मात्र 10 मिनट में ऐपल iPhone 14 सीरीज को घर पर मंगा सकते हैं जो कि घंटों तक स्टोर्स में इंतजार करने वाले लोगों और ईकॉमर्स के कारण दो दो दिन इंतजार करने वाले लोगों को तुरंत आईफोन मिल जाएगा. आपको बता दें कि भारत में नए आईफोन्स यानी iPhone 14 सीरीज, Apple Watch Series 8, Watch SE की सेल 16 सितंबर से शुरू हो गई है.
Flipkart सेल में सैमसंग स्मार्टफोन पर मिलेगा भारी डिस्काउंट, आधी क़ीमत में मिलेंगे फोन
केवल इन शहरों में मिलेगी सर्विस
अहम बात यह है कि ब्लिंकिट की ये आईफोन डिलीवरी वाली केवल दो शहरों को ही मिलेगी. जानकारी के मुताबिक केवल दिल्ली और मुंबई के लोग ही Blinkit से ऑर्डर करके अपना iPhone 14 खरीद पाएंगे. इसके अलावा अभी अन्य शहरों के लोगों को इस सर्विस के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.
कंपनी ने इस नई सर्विस को लेकर अपने यूजर्स को ट्विटर के माघ्य से जानकारी दगी है. Blinkit के ही ट्वीट के मुताबिक iPhone 14 सीरीज की क्विक डिलीवरी अभी दिल्ली और मुंबई तक ही सीमित है. Blinkit के फाउंडर Albinder Dhindsa ने बताया कंपनी मिनटों में आईफोन 14 सीरीज की डिलीवरी कस्टमर्स तक करेगी. इसके लिए यूजर्स को ऐप के लेटेस्ट वर्जन पर अपग्रेड करना होगा.
Google पर 32,000 करोड़ रुपये का जुर्माना, बिग टेक कंपनियों के लिए मोनोपॉली चैलेंज
क्या है iPhone की शुरुआती कीमत
गौरतलब है कि iPhone 14 सीरीज में कंपनी ने चार मॉडल्स लॉन्च किए हैं, जिसमें iPhone 14 Plus अभी सेल पर नहीं आया है. कीमत की बात करें तो iPhone 14 के दाम 79,900 रुपये से शुरू होते हैं. वहीं iPhone 14 Pro Max 1,49000 रुपये से शुरू होते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मात्र 10 मिनटों में घर आएगा iPhone 14, ये कंपनी कर रही होम डिलीवरी