डीएनए हिंदीः iPhone 14 और iPhone 14 Plus को जल्द ही नए कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है. मौजूदा मिडनाइट, स्टारलाइट, रेड, ब्लू और पर्पल के बाद अब इस फोन को पीले (Yellow) रंग में पेश किया जा सकता है. कंपनी इस फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत को पुराने फोन कितना ही रखेगी.
अगर कीमत की बात करें तो iPhone 14 और iPhone 14 Plus के येलो कलर वेरिएंट की शुरुआती कीमत क्रमशः 79,900 और 89,900 रुपये होगी. इस फोन को 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में भी खरीदा जा सकेगा और फोन के सेल की शुरुआत 14 मार्च से होगी. हालांकि ग्राहक इसकी प्री-बुकिंग 10 मार्च से ही कर सकेंगे. इसके अलावा कंपनी iPhone 14 और iPhone 14 Plus के सिलिकन केस को चार नए कलर में पेश किया है जिसमें कैनरी येलो, ऑलिव, स्काई और आइरिस शामिल है.
iPhone 14 और iPhone 14 Plus के स्पेसिफिकेशंस
iPhone 14 और iPhone 14 Plus में स्क्रीन साइज और बैटरी कैपेसिटी के अलावा सभी चीजें समान हैं. iPhone 14 में जहां 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, वहीं iPhone 14 Plus में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा दोनों ही स्मार्टफोन्स में A15 Bionic चिप दिया गया है जिसमें 5-कोर जीपीयू और 6-कोर सीपीयू शामिल है.
दोनों ही फोन में डॉल्बी विजन और सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन मिलता है. इसके अलावा अगर कैमरे की बात की जाए तो दोनों ही फोन में रियर में 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है और फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. सभी कैमरे 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पहली बार इस चटकदार रंग में दिखेगा iPhone 14 और iPhone 14 Plus, कीमत और फीचर्स भी हैं जबरदस्त