Instagram ने अपने यूजर्स के लिए एक नई और शानदार सुविधा पेश की है. पहले जहां पोस्ट और Reels शेड्यूल करने की सुविधा उपलब्ध थी. अब डायरेक्ट मैसेज (DM) भी शेड्यूल किए जा सकते हैं. इस फीचर की मदद से आप अपने मैसेज को 29 दिनों तक पहले से प्लान कर सकते हैं.
कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल?
इस नए फीचर को इस्तेमाल करना बेहद आसान है. आपको बस अपना मैसेज लिखना है, सेंड बटन को कुछ सेकंड दबाकर रखना है. यहां आपको 'Schedule Message' का विकल्प मिलेगा. उस पर क्लिक करके आप अपनी इच्छानुसार तारीख और समय सेट कर सकते हैं. इसके बाद आपका मैसेज ऑटोमेटिकली सेट किए गए समय पर सेंड हो जाएगा.
क्यों है यह फीचर खास?
- पर्सनल इस्तेमाल: दोस्तों को जन्मदिन की बधाई आधी रात को देने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. पहले से शेड्यूल करें और Instagram खुद काम कर देगा.
- स्टूडेंट्स के लिए मददगार: अपने स्टडी ग्रुप को किसी असाइनमेंट या प्रोजेक्ट की डेडलाइन याद दिलाने के लिए यह फीचर परफेक्ट है.
- बिज़नेस के लिए वरदान: व्यापारी अपने प्रमोशनल मैसेज या ऑफर्स सही समय पर भेज सकते हैं.
- डिफरेंट टाइम जोन का सॉल्यूशन: अगर आपके दोस्त या परिवार वाले अलग टाइम जोन में हैं, तो उनके सोते समय मैसेज भेजने की चिंता नहीं करनी होगी.
ये भी पढ़ें: कश्मीर में Airtel ने कर दिया कमाल, मुकेश अंबानी की Jio को पछाड़ बॉर्डर पर गाड़ा झंडा
फीचर कब और कहां उपलब्ध है?
यह फीचर धीरे-धीरे दुनियाभर में रोलआउट किया जा रहा है. हो सकता है कि आपके अकाउंट पर यह पहले से ही एक्टिव हो. अगर ऐसा नहीं है, तो जल्द ही यह सुविधा आपको भी मिलने लगेगी.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Instagram के DM अब 29 दिन पहले से होंगे शेड्यूल, नया फीचर लाया है मैसेजिंग का नया स्मार्ट तरीका