डीएनए हिंदी: कोरोना काल के बाद से भारत में YouTube वीडियो बनाने का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ा है. डेटा सस्ता होने और इंटरनेट की रफ्तार बढ़ने से लाखों लोग YouTube से पैसा कमाने लगे हैं. भारत में भी ट्रैवल, टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, फूड ब्लॉग समेत कई अन्य कैटगरी में वीडियो बनाकर लोग खूब पैसा कमा रहे हैं. अब खुद YouTube ने बताया है कि भारतीय कंटेंट क्रिएटर्स ने इतना पैसा बनाया है कि वह 7.5 लाख नौकरियों के बराबर है. इसके अलावा, यूट्यूब से हुई कमाई ने देश की जीडीपी में 10 हजार करोड़ रुपये से ज़्यादा का योगदान दिया है.
गूगल के मालिकाना हक वाली कंपनी Youtube ने बताया है कि साल 2021 में भारतीय कंटेंट क्रिएटर्स ने खूब पैसा बनाया है. कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि Youtube साल 2023 में कंटेंट क्रिएटर्स के लिए कई प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे. इसमें एक नया प्रोडक्ट, क्रिएटर्स के लिए मोनेटाइजेशन का एक नया तरीका और कई अन्य चीजें शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- मोबाइल की बैटरी खा जाते हैं ये फीचर्स, जानिए कैसे मिलेगा लंबा बैकअप
लाखों लोग कमा रहे हैं पैसा
YouTube में साउथ ईस्ट एशिया के डायरेक्ट अजय विद्यासागर ने कहा, 'हमें खुशी है कि यूट्यूब का क्रिएटिव सिस्टम भारत की इकोनॉमी को लगातार मजबूत कर रहा है. इसकी मदद से देश भर में नई नौकरियां और अवसर पैदा हो रहे हैं.' यूट्यूब की ओर से जारी ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स अध्ययन के निष्कर्षों के अनुसार, आज दुनिया भर के अरबों लोग भारत के कंटेंट क्रिएटर्स के बनाए वीडियो देखते हैं.
यह भी पढ़ें- अपने ही जाल में फंस गए एलन मस्क, अब छोड़ना पड़ेगा Twitter के सीईओ का पद?
भारत में यूट्यूब ने क्रिएटर्स को पैसे कमाने के शानदार मौके दिए हैं. जिससे कई लोग अपने जुनून को स्थायी करियर में बदल रहे हैं. यूट्यूब में भारत के डायरेक्टर, इशान जॉन चटर्जी ने कहा, 'हम अपने दर्शकों को स्किल सीखने और जानकारी तक पहुंच बनाने के तरीकों में निवेश कर रहे हैं. इससे वे अपनी क्षमताओं का विकास कर सकेंगे और अपने सपने पूरे कर सकेंगे.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
YouTube से जमकर पैसा कमा रहे भारतीय कंटेंट क्रिएटर, जानिए जीडीपी में कितना है योगदान