डीएनए हिंदीः इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की (IIT रुड़की) के रिसर्चर्स ने एक ऐसा ऐप डेवलप किया है जो प्रेग्नेंट महिलाओं का पूरा खयाल रखेगा और रियल टाइम मेडिकल सपोर्ट देगा. इस ऐप का नाम SwasthGarbh है. यह ऐप ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाओं के लिए काफी कारगर हो सकता है जिन्हें जल्दी डॉक्टर्स की सुविधा नहीं मिलती है. यह पहला ऐसा प्रेग्नेंसी ऐप है जो तुरंत लोगों की पहुंच डॉक्टर्स तक करवाता है.
IIT रुड़की ने इस ऐप को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) दिल्ली के साथ मिलकर तैयार किया है और डॉक्टर और पेशेंट दोनों ही इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. SwasthGarbh ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.
SwasthGarbh कैसे करेगा आपकी मदद
यह ऐप गर्भवती महिलाओं की देखभाल करने के साथ-साथ उनके क्लिनिकल टेस्ट को रिकॉर्ड करने और मेडिकेशन को सुधारने में मदद करता है. यह पहला ऐसा ऐप है जो लोगों को एमरजेंसी में रियल टाइम मेडिकल असिस्टेंस प्रदान करता है. SwasthGarbh ऐप को इन कामों को करने के लिए डिजाइन किया गया है...
- यह ऐप अस्पताल जाने वाली गर्भवती महिलाओं को सहायता देने के साथ-साथ उन्हें इस बात की भी जानकारी देता है उन्हें कब और कौन सा टेस्ट करवाने की जरूरत है.
- यह ऐप क्लिनिकल टेस्ट्स और लक्षणों का रिकॉर्ड रखता है.
- इसके साथ ही किसी भी पैरामीटर के सामान्य सीमा को पार करने या किसी खतरे के संकेत के मौजूद होने की स्थिति में डॉक्टर और मरीज को स्वचालित सूचनाएं भेजने का काम करता है.
- किसी व्यक्ति, ग्रुप या सभी पेशेंट्स को अनुकूलित सूचनाएं देने के लिए
- आसानी से समझ में आने वाले वीडियो का उपयोग कर महिलाओं को किसी भी महामारी के दौरान एहतियाती सलाह से अवगत कराने के लिए
- सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह रियल टाइम मेडिकल असिस्टेंस के लिए पेशेंट और डॉक्टर के बीच टू-वे कम्यूनिकेशन को सक्षम बनाता है
इस ऐप में कई इंटरनेशनल लैंग्वेज का सपोर्ट दिया गया है और आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए IIT रुड़की और AIIMS ने बनाया SwasthGarbh ऐप