डीएनए हिंदीः हुंडई मोटर इंडिया ने इस साल जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो में अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai Ioniq 5 को लॉन्च किया था. कंपनी ने इस कार की बुकिंग 2022 में ही शुरू कर दी थी और अब तक इसके 650 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है. इस बात की पुष्टि खुद कंपनी ने की है. हुंडई इंडिया ने शुरू में इस कार के 250-300 यूनिट्स की बुकिंग का लक्ष्य रखा था लेकिन कंपनी को इससे दोगुना बुकिंग मिली है. इस कार की डिलिवरी अगले महीने यानी मार्च 2023 के अंत से शुरू हो सकती है. 

Hyundai Ioniq 5 एसयूवी के कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने पहले 500 ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 44.95 लाख रुपये रखी है जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है. इस कार में कई बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त रेंज मिलता है जो इसे अन्य इलेक्ट्रिक कारों से अलग बनाता है. तो चलिए जानते हैं Hyundai Ioniq 5 के फीचर्स और रेंज के बारे में...

Hyundai Ioniq 5 में मिलेगा 631 किलोमीटर का रेंज

Hyundai Ioniq 5 में 72.6kWh का बैटरी पैक दिया गया है जिसमें सिंगल चार्ज में 631 किलोमीटर (ARAI सर्टिफाइड) तक का रेंज मिलेगा. इस इलेक्ट्रिक कार में एक्सेल-माउंटेड सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा जो 214bhp का पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि इस कार की बैटरी को 350kW DC चार्जर का इस्तेमाल कर इसे मात्र 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

Hyundai Ioniq 5 के फीचर्स

इस कार में हुंडई स्मार्टसेंस लेवल 2 ADAS, व्हीकल 2 लोड फंक्शन, 6 एयरबैग, ईबीएस के साथ एबीएस और अन्य कई फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ ही इसमें 12.3 इंच का डिजिटल कंसोल और टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलेगा. इसके अलावा इसमें 60 से ज्यादा फीचर्स के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, बोस साउंड सिस्टम, वायरलेस एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, मेमोरी फंक्शन के साथ वेंटिलेटेड सीट और अन्य कई फीचर्स मिलेंगे.

Hyundai Ioniq 5  का इंटीरियर

Hyundai Ioniq 5 के लुक की बात करें तो इसका इंटीरियर इको-फ्रेंडली लेदर अपहोल्स्ट्री और रिसाइकिल प्लास्टिक से बना है. कार में फ्लेक्सिबल सीट्स और मूवेबल सेंट्रल कंसोल दिया गया है.  म्यूजिक सिस्टम की बात करें तो इसमें Bose से स्पीकर के साथ बेहतर साउंड सिस्टम लगाया गया है. इसके व्हीकल-टू-लोड फंक्शन के माध्यम से आप मोबाइल, लैपटॉप आदि को चार्ज कर सकते हैं, जिसमें 3.6kWh का आउटपुट मिलता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Hyundai Ioniq 5 delivery to start from march 2023 company got bookings of 650 units
Short Title
अगले महीने सड़कों पर दौड़ेगी यह धांसू इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज कर 631 किलोमी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hyundai Ioniq 5
Caption

Hyundai Ioniq 5

Date updated
Date published
Home Title

अगले महीने सड़कों पर दौड़ेगी यह धांसू इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज कर 631 किलोमीटर तक कर सकेंगे सफर