डीएनए हिंदीः दक्षिण कोरिया की दिग्गज वाह निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने पिछले महीने ही घोषणा की थी कि वो 2028 तक भारत में 4000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और 6 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लॉन्च करेगी. अब ऐसा लग रहा है कि इस कड़ी में कंपनी जल्द ही अपने पॉपुलर एसयूवी Hyundai Creta के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हुंडई ने क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन की टेस्टिंग शुरू कर दी है और हाल ही में इसे स्पॉट किया गया है.
कंपनी ने Hyundai Creta Electric SUV को (SU2i EV) कोडनेम दिया है और ऐसा पहली बार हो रहा है जब इस इलेक्ट्रिक SUV को टेस्टिंग के दौरान भारत में स्पॉट किया गया है. जो टेस्टिंग मॉडल स्पॉट किया गया है वो ग्रे कलर का है और इसमें देखा जा सकता है इसका फ्लोर पैन बढ़ाया गया है. इसके अलावा इसका डिजाइन काफी हद तक रेग्युलर क्रेटा के जैसा ही है. Hyundai Creta Electric को मौजूदा प्लेटफॉर्म के मॉडिफाइड वर्जन पर डिजाइन किया जा सकता है. हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
Hyundai Creta Electric का संभावित पावर
अभी तक Hyundai Creta Electric के बैटरी पैक और रेंज की कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन जानकारों की मानें तो कंपनी इसमें Kona EV के ही तर्ज पर 39.2kWh की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल कर सकती है जो कि 136bhp की पावर और 395Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा इसमें सिंगल चार्ज में 452 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज मिलता है.
Hyundai Creta Electric की संभावित कीमत
बता दें कि अभी Hyundai Creta Electric टेस्टिंग फेज में है और संभवतः कंपनी इसे 2025 ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है और 2024 के अंत तक इसके प्रोडक्शन लेवल तक पहुंचने की संभावना है. वहीं अगर कीमत की बात करें तो इसके एंट्री लेवल की कीमत 15 लाख तक हो सकती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 30 लाख तक जा सकती है. कंपनी इसके प्रोडक्शन के लिए अपने चेन्नई में मौजूद प्लांट का इस्तेमाल कर सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Nexon-Sonet से बड़ी और धड़ाके से बिकने वाली SUV का आ रहा है इलेक्ट्रिक अवतार, ऐसा होगा लुक