डीएनए हिंदी: मारुति के बाद अब हुंडई ने भी अपनी गाड़ियों के नए रूप लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं. विटारा सीएनजी को मार्केट में जब से मारुति ने उतारा है तभी से धमाल मच गया है. इसे देखते हुए हुंडई ने भी अपनी पेट्रोल-सीएनजी कार Aura के लुक्स और फीचर्स में भी बड़े बदलाव कर दिए हैं. Hyundai ने Aura का फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया है जिसमें उसने सेफटी से लेकर एंटरटेनमेंट तक के कई बड़े बदलाव किए हैं.
क्या है नई Hyundai Aura में?
Hyundai Aura 2023 में का लुक अब आपको आगे से बदला हुआ मिलेगा. कार के बंपर ग्रिल से लेकर उसके एलईडी डीआरएल को कंपनी ने बदल दिया है. इस बदलाव से Aura आगे से अब कहीं ज्यादा बोल्ड और एग्रेसिव लग रही है. साथ ही इसके नए डायमंड कट अलॉयव्हील्स इसे और भी आकार्षक बना रहे हैं. कार के बैक में आपको स्पोर्टी स्पॉयलर भी मिलेगा.
काम बड़े लेकिन दाम छोटे, कम पैसे में महंगे स्मार्टफोन का मजा देते हैं ये सस्ते स्मार्टफोन, जानें कीमत
बेस मॉडल से ही फीचर्स की लंबी कतार
Aura 2023 में आपको अब 4 एयरबैग्स स्टेंडर्ड मिलेंगे. जिसका मतलब है बेस मॉडल से ही कार में 4 एयरबैग रहेंगे. इसके साथ ही आपके पास 6 एयरबैग्स का भी ऑप्शन रहेगा. इसके अलावा इस कार में USB Type C चार्जर, 3.5 इंच का नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, EBS, हिल असिस्ट कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स, फुटवेल लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर जैसे तमाम फीचर्स मिलेंगे. एक और खास बात ये है कि Aura अब 6 कलर में अवलेबल होगी, जिसमें नया Starry Night Colour भी शामिल है.
बुकिंग हो गई है शुरू
हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट की बुकिंग्स भी शुरू हो चुकी है. दिल्ली में अभी इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.11 लाख रुपए है. जो कि तकरीबन 11 लाख रुपए जाती है. ऑरा आपको पेट्रोल, सीएनजी के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी मिलती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

New Hyundai Aura facelift 2023 bookings open
आ गई नई Hyundai Aura, बेस मॉडल से ही मिलेंगे 4 एयरबैग, जानें और क्या है इसमें नया