दुनियाभर में तेजी से यूपीआई (Unified Payments Interface) पेंमेंट का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लगभग सभी लोग ऑनलाइन पेमेंट करते हैं. कई बार खराब इंटरनेट की वजह से लोग एक ही जगह पेंमेंट करने के लिए फंसे रह जाते हैं. कभी किसी जरूरी काम के लिए अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं और पेमेंट न हो तो आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब इस समस्या का हल निकल चुका है. अब आप इंटरनेट के बिना भी यूपीआई भुगतान कर सकते हैं. बस अपने मोबाइल फोन से आधिकारिक USSD कोड डायल करें और आप आसानी से ट्रांसेक्शन कर सकते हैं.
इस कोड से होगा पेमेंट
NPCI ने इस सर्विस को शुरू किया है. इस सर्विस की मदद से हम बिना इंटनेट के भी UPI पेमेंट कर सकते हैं. *99# कोड की मदद से ये संभव है. ये सर्विस विभिन्न बैंकिंग कार्यों को आसान बनाती है, जैसे कि इंटरबैंक फंड भेजना और प्राप्त करना, खाते का बैलेंस चेक करना, इंटरनेट कनेक्शन खत्म हो जाता है तो आप यूपीआई पेमेंट करने के लिए *99# USSD कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Brazil ने लगाया 'X' पर बैन, जिद पर अड़े Elon Musk, दिया ये जवाब
इन स्टेप्स को करें फॉलो
- सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट से लिंक किए गए मोबाइल नंबर से *99# डायल करें.
- इसके बाद स्क्रीन पर आपको Welcome to *99# का मैसेज आएगा. इसके बाद Ok टैप करें.
- अगले पेज पर आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें Send Money, Request Money, Check Balance, और UPI PIN शामिल होंगे.
- इनमें से आपको पेमेंट करने के लिए Send वाला ऑप्शन चुनना होगा.
- फिर आपको Mobile Number, UPI ID आदि का ऑप्शन मिलेगा.
- फिर आपको जिसे UPI पेमेंट करना है उसकी डिटेल्स भरने के बाद पेज पर जाना होगा.
- यहां अपना UPI पिन डालें और इस तरह से आप ऑफलाइन UPI पेमेंट कर सकते हैं.
- Log in to post comments
खत्म होगी चिक-चिक! अब इंटरनेट के बिना होगा UPI पेमेंट, ये है सीक्रेट कोड