डीएनए हिंदी: WhatsApp आज के समय में कम्युनिकेशन क्षेत्र का सबसे बड़ा ऐप है. हमें चाहे अपने किसी दोस्त को मैसेज भेजना हो या एक दूसरे को देखने की इच्छा हो ये सारी शर्ते पूरी करता है. व्हाट्सएप की वजह से दूर बैठा इंसान भी आज पास है. व्हाट्सएप का खुमार लोगों पर इस तरह चढ़ चुका है कि अब तो ऑफिस वर्क भी इसी पर होने लगा है. लेकिन क्या आपको पता है एंड्रॉयड फोन की तरह ही आप भी व्हाट्सएप पर कॉल रिकॉर्डिंग (Call Recording on WhatsApp) कर सकते हैं. हालांकि कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा व्हाट्सएप पर मौजूद नहीं है इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करना होगा.
एंड्रॉयड फोन पर व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड करने की ट्रिक (WhatsApp Call Recording on Android)
- सबसे पहले google play store से Cube Call ऐप को डाउनलोड करें.
- अब ऐप को इंस्टॉल करने के बाद अपना व्हाट्सएप खोलें.
- अब आप जब भी व्हाट्सएप कॉल पिक करेंगे या किसी को कॉल करेंगे तो आपको Cube Call का विजिट दिखाई देगा.
- अगर आपको यह विजिट नहीं दिखाई देता है तो Cube Call को ओपन करके वाइस के लिए Force VoIP को चुनें.
- अब आपके सभी व्हाट्सएप कॉल अपने आप रिकॉर्ड होंगे और इंटरनल मेमोरी में सेव हो जायेगा.
आईफोन पर व्हाट्सएप कॉल कैसे रिकॉर्ड करें
आईफोन सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है और इसलिए इसके लिए ज्यादा ऐप मौजूद नहीं. हालांकि अगर तब भी आपको आईफोन पर व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड (WhatsApp Call Recording on Iphone) करना है तो यहां एक तरकीब है. आइए जानते हैं इस ट्रिक के बारे में...
- सबसे पहले Mac कंप्यूटर पर जाकर आपको Quick Time ऐप को डाउनलोड करना होगा.
- अब आईफोन को मैक से कनेक्ट करके ऐप को खोलें.
- अब ऐप को ओपन करने के बाद फाइल ऑप्शन में जाकर New Audio Recording को चुनें.
- अब ऑप्शन में आईफोन को सिलेक्ट करने के बाद क्विक टाइम में रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करें.
- अब आईफोन से व्हाट्सएप कॉल करें और ऐड यूजर वाले आइकन पर क्लिक करें.
- अब आपकी कॉल रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी और यह मैक में सेव हो जायेगी.
यह भी पढ़ें:
Fraud App Alert: इन ऐप को कहें NO, नहीं तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
WhatsApp Call Recording करना हुआ आसान, बस अपनाएं ये आसान ट्रिक