डीएनए हिंदी: दुनियाभर में सबसे सिक्योर और पॉपुलर स्मार्टफोन एप्पल के आईफोन (Apple iPhone) ही होते हैं. इसी के चलते लोग प्रीमियम फीचर्स को देखकर एप्पल के फोन खरीदते हैं. एप्पल के फोन की सबसे बड़ी दिक्कत एप्पल के स्मार्टफोन्स की बैटरी (iPhone Battery Backup) का कमजोर होना है. अक्सर लोग यह शिकायत करते हैं कि एप्पल आईफोन की बैटरी ज्यादा नहीं चलती है जिसके चलते उन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.
एप्पल आईफोन की बैटरी से अगर आप भी परेशान हैं तो आपको इस बैटरी को बढ़ाने में कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इन टिप्स के जरिए आप आसानी से आप अपने फोन की बैटरी को बेहतर बना सकते हैं. साथ ही इसके चलते ही आपका iPhone ज्यादा लंबे समय तक चलेगा.
Free में बनाएं 3D डिजाइन, YouTube पर बढ़ जाएगी चैनल की रीच
अपडेट रखें अपना आईफोन
कई बार ऐसा होता है कि कंपनी द्वारा नया सॉफ्टवेयर लॉन्च कर दिया जाता है और लोग पुराना ही यूज करते रहते हैं. इसके चलते फोन धीमा हो जाता है. के कई ड्राइवर्स तक काम करना बंद कर देते हैं और फीचर्स तक बंद पड़ जाते हैं. ऐसे में अहम है कि आप तुरंत अपना iPhone अपडेट कर लें क्योंकि इसके चलते आपका फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम यानी iOS पर चलने लगेगा.
सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए अपने आईफोन की सेटिंग्स में जाएं. यहां आप जनरल में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें और इसके बाद आपके फोन पर अपडेट की फाइल डाउनलोड होदी और फिर अपने ऑप आपका फोन रीसेट हो जाएगा. फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने लगेगा.
मात्र 10,499 रुपये में खरीदें 44,000 का गूगल पिक्सल स्मार्टफोन, कीमत में हुई भारी कटौती
ब्राइटेस का खास ख्याल
किसी भी आईफोन की बैटरी के सेफ रहने में और बिगड़ने में अहम भूमिका ब्राइटनेस की भी होती है. iPhone की बैटरी लाइफ को स्क्रीन की ब्राइटनेस के दम पर भी सुधारा जा सकता है. ऐसे में अहम बात यह है कि वाइ-फाई कनेक्शन का प्रयोग करें. इससे बैटरी अधिक समय तक चल पाती है आप आईफोन स्क्रीन की Brightness Dim भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप ऑटो-ब्राइटनेस को टर्न-ऑन कर सकते हैं जिसके चलते बैटरी की हेल्थ काफी हद तक सुधर जाती है.
मात्र 20,499 रुपये में खरीदें 44 हजार वाला iPhone 11, जानें क्या है ऑफर
इन सेटिंग्स में करें बदलाव
iPhone यूजर बैटरी कम होने की स्थिति में आपको अपने फोन को लो-पावर मोड पर एक्टिव कर देना चाहिए. इससे बैटरी की हेल्थ पर ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ता है. आप बैकग्राउंट ऐप्स को बंद भी कर सकते हैं और इससे बैटरी पर दबाव काफी कम होता है. इसके अलावा सभी तरह की लोकेशन को ऑफ रखना चाहिए. इससे बैकग्राउंट स्कैनिंग बंद होती है और आपका iPhone सही तरीके से काम करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है आपका iPhone? इन टिप्स से बढ़ाएं बैटरी हेल्थ