डीएनए हिंदीः आज पूरे देश में 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के साथ एक दूसरे पर्सनल के साथ-साथ सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. लोग सोशल मीडिया पर नए-नए तरीके से Happy Republic Day विश करने के साथ वॉट्सऐप जैसे मैसेजिंग ऐप के जरिए भी विश कर के बधाई देते हैं.

ऐसे में अगर आप भी लोगों को WhatsApp पर गणतंत्र दिवस का बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो वॉट्सऐप के बेहतरीन स्टिकर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. वॉट्सऐप पर आसानी से Republic Day के स्टिकर्स को डाउनलोड कर एक दूसरे से शेयर कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे वॉट्सऐप पर  Republic Day स्टिकर्स को डाउनलोड कर सकते हैं.

WhatsApp पर ऐसे डाउनलोड करें Republic Day स्टिकर्स

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें और  Republic Day WhatsApp stickers सर्च करें.
  • इसके बाद अपने फेवरेट स्टिकर पैक को सिलेक्ट करके उसे डाउनलोड करें.
  • स्टिकर पैक को ओपन करें और ‘Add; या ‘Add to WhatsApp’ बटन पर टैप करें.
  • इसके बाद एक बार फिर Add Button पर टैप कर के उसे कन्फर्म करें 
  • इसे ऐड करने के बाद वॉट्सऐप पर जाएं और किसी भी चैट विंडो को ओपन करें जिन्हें आप स्टिकर भेजना चाहते हैं.
  • इसके बाद स्टिकर्स सेक्शन में जाएं और उस स्टिकर पैक को ओपन करें जिसे आपने ऐड किया है.
  • टिकर पैक के ओपन होने के बाद अपने फेवरेट स्टिकर को सिलेक्ट करें और भेज दें.

खुद भी क्रिएट कर सकते हैं स्टिकर्स

इन स्टिकर पैक्स के अलावा आप प्ले स्टोर से स्टिकर मेकर ऐप डाउनलोड कर अपने पसंद के स्टिकर्स भी बना सकते हैं. इसमें आप अपने हिसाब से स्टिकर्स को क्रिएट कर सकते हैं और उसके साथ ही टेक्स्ट भी ऐड कर सकते हैं. प्ले स्टोर पर मौजूद स्टिकर मेकर नाम के ऐप में आप मीम्स, अपने फोटोज और किसी और अन्य फोटो का इस्तेमाल कर बेहतरीन स्टिकर्स तैयार कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः कमाल है WhatsApp का ये फीचर, Online रहेंगे यूजर्स लेकिन किसी को पता नहीं चलेगा, जानें क्या है ट्रिक

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
How to download Happy Republic Day 2023 whatsapp stickers know step by step process
Short Title
Happy Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस के ये WhatsApp Stickers बनाएंगे आपके चैटिं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
WhatsApp Stickers
Caption

WhatsApp Stickers

Date updated
Date published
Home Title

गणतंत्र दिवस के ये WhatsApp Stickers बनाएंगे आपके चैटिंग को यादगार, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड