डीएनए हिंदी: व्हाट्सऐप (Whatsapp) पर स्टेट्स डालने का शौक अधिकतर लोगों को ठीक वैसे ही है, जैसे फेसबुक या इंस्टाग्राम पर स्टोरी में अपनी जानकारियां शेयर करना. बहुत से लोग अपने व्हाट्सऐप स्टेट्स पर ऐसे दिलचस्प अपडेट शेयर करते हैं कि उनके स्टेट्स पर नई चीज शेयर होने का इंतजार सभी को रहने लगता है. ऐसे में बहुत सारे लोग यह भी चाहते हैं कि वे उस व्यक्ति का व्हाट्सऐप स्टेट्स अपडेट चेक तो कर लें, लेकिन इसका पता सामने वाले को नहीं लग पाए. आइए हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताते हैं, जिससे ऐसा करना संभव हो जाएगा.

पढ़ें- Tiger attack video: शेर खान ने मारा भालू को पंजा तो जंगल के राजा का हुआ ऐसा हाल, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हुई खतरनाक लड़ाई

आपको ऑफ करना होगा अपना ये फीचर

किसी का व्हाट्सऐप स्टेट्स चुपके से देखने के लिए आपको अपनी ऐप का एक खास फीचर बंद करना होगा. यह फीचर है Read Receipts का. इस फीचर को ऑफ करते ही सामने वाले को आपकी रीडिंग रिपोर्ट मिलना बंद हो जाएगा. फिर आप किसी की तरफ से भेजा गया मैसेज पढ़ें या उसका व्हाट्सऐप स्टेट्स चेक करें, उसे इनमें से किसी बात का पता नहीं चल पाएगा.

पढ़ें- Bikini Farmer Viral News : ये महिला किसान बिकिनी में करती है खेती, लोग भड़के तो बोली 'मेरी मर्जी'

ऐसे बंद करें यह फीचर

इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी व्हाट्सऐप की सेटिंग्स (Whatsapp Settings) में जाना होगा. यहां जाने पर आपको Privacy का ऑप्शन दिखाई देगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पूरा मेन्यु खुलकर आएगा, जिसमें कई तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे. यहीं पर Read Receipts का भी ऑप्शन दिखेगा. आपको उसके सामने दिया निशान क्लिक कर उस ऑप्शन को ऑफ करना होगा. इसके बाद आपका व्हाट्सऐप पूरी तरह सामने वाले के लिए अबूझ पहेली हो जाएगा.

पढ़ें- चोर ने अदालत में ही कर दी चोरी, सबूत के लिए रखे लाखों रुपये लेकर हुआ फरार

इस फीचर को ऑफ करने का है ये नुकसान भी

हर फीचर के अपने कुछ फायदे और कुछ नुकसान भी होते हैं. यदि आप अपना Read Receipts ऑप्शन बंद कर देते हैं तो इसके बाद आपको सामने वाले की Read Receipts मिलना भी बंद हो जाएगा. इसके चलते आपको भी पता नहीं चलेगा कि आपने जिसे मैसेज भेजा है, उसने मैसेज पढ़ लिया है या नहीं. साथ ही आपके व्हाट्सऐप स्टेट्स को किस-किसने चेक किया है, इसकी जानकारी भी नहीं मिलेगी. इसके लिए आप बस इतना कीजिए कि जब अपना कोई ऐसा व्हाट्सऐप स्टेट्स लगाएं, जिसके देखने वालों के बारे में आप जानना चाहते हैं तो अपनी Read Receipts ऑप्शन को सेटिंग्स में जाकर दोबारा ऑन कर दीजिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
how to check somebody whatsapp status Secretly know these tricks
Short Title
Whatsapp Tricks: चुपके से ऐसे देखें किसी का व्हाट्सऐप स्टेट्स, नहीं लगेगा पता
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Whatsapp Features
Caption

WhatsApp Features

Date updated
Date published
Home Title

Whatsapp Tricks: चुपके से ऐसे देखें किसी का व्हाट्सऐप स्टेट्स, उसे नहीं लगेगा पता