डीएनए हिंदी: कार और बाइक चलाने का शौक तो बहुत लोग रखते हैं पर आज भी न जाने ऐसे कितने लोग होंगे जो कि ड्राइव तो करते हैं, लेकिन उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद नहीं रहता. बहुत से लोग लाइसेंस के बिना ही चलते हैं और पकड़े जाने पर या तो मोटा जुर्माना भरते हैं या फिर अपने वाहन का ही नुकसान करते हैं. ऐसे में अगर ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर आप अपनी लाइफ में किसी तरह की कोई टेंशन लेना नहीं चाहते हैं तो तुरंत ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लें.
लोगों को लगता है कि लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया बेहद जटिल है और ये भी एक वजह है, जिस कारण लोग लाइसेंस नहीं बनवाते. लेकिन आज के डिजिटल जमाने में हर काम घर बैठे बड़ी आसानी से ऑनलाइन किया जा सकता है. आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. वहीं आप अगर उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो ये काम आपके लिए और भी आसान होने वाला है, क्योंकि यूपी में महज कुछ डॉक्यूमेंट्स की मदद से ही आपका लाइसेंस बन जाएगा. तो आइए जानते हैं क्या है यूपी में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका...
ये भी पढ़ें: लोन पर कार लेने वालों के लिए बुरी खबर, अब हर महीने देनी पड़ सकती है ज्यादा EMI, जानें क्या है कारण
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले www.uptransport.co.in पर जाएं और यहां से फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट लें.
- जितनी भी जरूरी डिटेल मांगी गईं हैं उन्हें फिल करें और फॉर्म को लोकल आरटीओ पर जमा करें.
- फॉर्म के साथ अपने सभी डॉक्यूमेंट्स भी सब्मिट करें.
- इसके बाद अपने ड्राइविंग टेस्ट के लिए स्लॉट बुक करें.
- अगर आप टेस्ट पास कर लेतें हैं तो दो से तीन हफ्तों के बीच आपको ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें: अगले महीने सड़कों पर दौड़ेगी यह धांसू इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज कर 631 किलोमीटर तक कर सकेंगे सफर
फॉर्म ऑनलाइन जमा करने का तरीका भी जान लें
- sarathi.nic.in पर जाएं.
- 'New Driving License' पर क्लिक करें.
- सारी डिटेल भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स भी सब्मिट करें.
- फिर आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा.
- इसके बाद आप अपने ड्राइविंग टेस्टे के लिए स्लॉट शेड्यूल कर सकते हैं.
- स्लॉट कंफर्म हो जाने के बाद आपको टेस्ट देने जाना होगा.
- टेस्ट में पास हो जाते हैं तो कुछ ही दिन में आपको लाइसेंस बी मिल जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूपी में रहते हैं और बनवाना चाहते हैं DL? ऐसे घर बैठे कर सकते हैं काम