डीएनए हिंदीः दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने हीरो मोटोकॉर्प के सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) को टक्कर देने के लिए अपने नए होंडा शाइन 100cc (Honda Shine 100cc) को भारत में पेश कर दिया है. इस बाइक को 64,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है और इसमें 100cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है.
कंपनी ने Honda Shine 100cc बाइक को भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन में पेश किया है. इसमें रेड स्ट्राइप, ब्लैक के साथ ब्लू स्ट्राइप, ब्लैक के साथ ग्रीन स्ट्राइप, ब्लैक के साथ गोल्ड स्ट्राइप और ब्लैक के साथ ग्रे स्टाइप पेंट स्कीम ऑप्शन शामिल हैं. बता दें कि कंपनी ने शाइन 100 के लिए बुकिंग ओपन कर दी है और इसका प्रोडक्शन अगले महीने से शुरू होगा. इस बाइक की डिलीवरी मई 2023 से शुरू होगी.
Honda Shine 100cc का पावरट्रेन
इस बाइक का इंजन 8bhp की मैक्सिमम पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स दिया गया है. डिजाइन की अगर बात की जाए तो इस बाइक के फ्रंट काउल, ऑल ब्लैक अलॉय व्हील्स, प्रैक्टिकल एल्युमिनियम ग्रैब रेल, बोल्ड टेल लैम्प और स्लीक डिसेंट मफलर बाइक को बेहतर दिखाने में मदद करते हैं. इस बाइक पर कंपनी ने 6 साल की स्पेशल वारंटी पैकेज पेश किया है जिसमें 3 साल स्टैंडर्ड और 3 साल ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है.
इन बाइक्स से होगी टक्कर
यह बाइक (Honda Shine 100cc) 100cc सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक है. इससे पहले स्प्लेंडर सबसे सस्ती बाइक थी लेकिन धीरे-धीरे इसकी कीमत में इजाफा हो गया और अब इस बाइक की कीमत 72,000 रुपये है. जबकि Honda Shine 100cc की कीमत मात्र 64,900 रुपये है. Honda Shine 100cc की टक्कर हीरो स्प्लेंडर के अलावा Hero HF Deluxe, HF 100 और Bajaj Platina 100 से भी होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Hero Splendor की होगी छुट्टी, Honda ने 65 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च की धांसू बाइक