डीएनए हिंदीः देश की दिग्गज दोपहिया निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल इंडिया लगातार अपने स्कूटर सेग्मेंट को बड़ा करने पर काम कर रही है. कंपनी ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपने मैक्सी स्कूटर Forza 350 का डिजाइन पेटेंट करवाया है. यह स्कूटर ग्लोबल मार्केट में पहले से ही उपलब्ध है और इसके भारत में लॉन्च होने की खबरें भी आती रहती हैं. लेकिन अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे जल्द ही भारत में पेश कर सकती है. 

ऑटोकार की एक रिपोर्ट के अनुसार होंडा ने अब इस स्कूटर के डिजाइन को पेटेंट करवा लिया है. हालांकि इसके लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि कुछ समय पहले होंडा ने इस स्कूटर को सीमित संख्या में डीलर्स को शोकेस किया था.

Honda Forza 350 स्कूटर का इंजन और पावर

इस स्कूटर में 330cc की क्षमता का लिक्विड कूल्ड फोर स्ट्रोक इंजन इस्तेमाल दिया गया है जो कि 21.5 kW (तकरीबन 28.8Hp) का दमदार पावर और 31.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. बता दें कि पावर आउटपुट के मामले में यह स्कूटर बेस्ट है क्योंकि  इंडियन मार्केट में मौजूदा रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350 का इंजन 20.21Hp की पावर जेनरेट करता है. 
इसके इंजन में इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और इसमें 11.7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर तकरीबन 29.4 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है.

Honda Forza 350 स्कूटर के फीचर्स

वहीं इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें कई बेहतरी स्पोर्टी फीचर्स दिए गये हैं जो इसके लुक को और बेहतर बनाते हैं. इसमें LCD इंस्ट्रमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, टेंप्रेचर गेज, प्वाइंटर टाइप, क्लॉक, टू ट्रिप मीटर, फ्यूल खपत गेज और होंडा स्मार्ट की इंडिकेटर्स जैसी जानकारी मिलती है. इसके साथ ही इसमें हाल ही में लॉन्च हुए एक्टिवा की ही तरह SMART Key की भी दी गई है जिसे रिपोर्ट की तरह ऑपरेट किया जा सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Honda Forza 330cc Scooter Patented In India company planning to Launch Soon
Short Title
पावर के मामले में Bullet से भी पावरफुल है Honda का Forza 350 स्कूटर, जानें कंपनी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Honda Forza 350
Caption

Honda Forza 350

Date updated
Date published
Home Title

पावर के मामले में Bullet से भी पावरफुल है Honda का Forza 350 स्कूटर, जानें कंपनी कब कर सकती है लॉन्च