डीएनए हिंदीः दुनिया भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में भारत सरकार ने भी लोगों को सावधानी बरतने को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है. यह एडवाइजरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (mansukh mandaviya) के कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक के बाद जारी की गई है.स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 4.46 करोड़ से अधिक मामले और लगभग 5.30 लाख कोविड 19 से संबंधित मौतें हुई हैं. वहीं अगर अभी की बात करें तो भारत में अभी 3,408 सक्रिय मामले हैं.

भारत में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने जनवरी 2021 में दुनिया के सबसे बड़े COVID-19 वैक्सीनेशन ड्राइव की चलाई थी. इसमें Covaxin और Covishield को वैक्सीनेशन कराने की परमिशन दी गई थी. इसके साथ ही सरकार ने वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को दोनों डोज के लिए सर्टिफिकेट भी जारी किया था. यह सर्टिफिकेट यात्रा करने से लेकर कई जगहों पर काम आता है. ऐसे में अगर आपने अभी तक आपने अपने COVID वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को डाउनलोड नहीं किया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से Covid-19 सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं...

Aarogya Setu ऐप से ऐसे डाउनलोड करें सर्टिफिकेट

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर Aarogya Setu ऐप को डाउनलोड करें और लॉगिन कर Cowin टैब पर जाएं. 
  • इसके बाद 'Vaccination Certificate' ऑप्शन पर जाएं.
  • यहां आपको वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के दौरान मिला अपना वेनिफिशरी रेफरेंस आईडी एंटर करनी होगी.
  • ऐसा करने के बाद 'Get Certificate' बटन पर क्लिक करें और फिर सक्रीन पर आपको एक PDF दिखाई देगा जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. 

CoWIN पोर्टल से ऐसे डाउनलोड करें सर्टिफिकेट

  • सबसे पहले https://www.cowin.gov.in/home पर जाएं और रजिस्टर बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें. 
  • लॉगिन करने के बाद आपके नाम के नीचे एक सर्टिफिकेट टैब दिखाई देगा.
  • डाउनलोड बटन पर क्लिक करें और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करें. 

WhatsApp से ऐसे डाउनलोड करें सर्टिफिकेट

  • अगर आप वॉट्सऐप से सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने फोन में +91-9013151515 नंबर को सेव करें. इसके बाद वॉट्सऐप पर जाएं और इस नंबर के चैटबॉक्स को ओपन कर 'Hi' लिख कर भेजें. यह MyGov कोरोना हेल्पडेस्क का ऑफिशियल चैटबॉट है जिससे आप मात्र 30 सेकेंड में सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.
  • मैसेज भेजने के बाद चैटबॉट के जरिए आपको कोरोना वायरस से जुड़े एक टॉपिक की लिस्ट मिलेगी. इस लिस्ट में आपको 'डाउनलोड सर्टिफिकेट' का भी ऑप्शन दिखाई देगा. इस ऑप्शन को सिलेक्ट कर आपको रिप्लाई देना होगा.
  • रिप्लाई देने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको चैट में भेजना होगा. ऐसा करने के बाद आपको आपके वॉट्सऐप पर सर्टिफिकेट मिल जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
here is how you can download Covid-19 vaccine certificate from CoWin Aarogya Setu App and WhatsApp
Short Title
WhatsApp से ऐसे 30 सेकेंड में डाउनलोड करें करें Covid-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Covid-19 certificate through whatsApp
Caption

Covid-19 certificate through whatsApp

Date updated
Date published
Home Title

WhatsApp से ऐसे 30 सेकेंड में डाउनलोड करें करें Covid-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट