डीएनए हिंदीः ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने हाल ही में अपने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) में क्रेडिट कार्ड को लिंक करने का ऑप्शन दिया है. यह सुविधा HDFC बैंक सहित कई बैंकों द्वारा अपने RuPay क्रेडिट कार्ड के साथ पहले से ही उपलब्ध कराई जा रही है. ग्राहक डिजिटल भुगतान को अधिक सुलभ बनाने के लिए नई सुविधा का उपयोग करके अपने HDFC Rupay क्रेडिट कार्ड को UPI के साथ फटाफट लिंक कर सकते हैं.
यदि आप HDFC बैंक के ग्राहक हैं तो आप UPI के जरिए अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर इस नई सुविधा का लाभ ले सकते हैं. चलिए जानते हैं UPI से HDFC Rupay क्रेडिट कार्ड से लिंक करने का स्टेप-बाई-स्टेप प्रॉसेस.
अपने HDFC Rupay क्रेडिट कार्ड को Rupay से ऐसे करें लिंक
- सबसे पहले प्लेस्टोर से BHIM ऐप को डाउनलोड करें.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन को पूरा कर क्रेडिट कार्ड ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
- फिर दिए गए ऑप्शन में से अपने क्रेडिट कार्ड के बैंक के नाम का चयन करें
- अपना अपडेटेड मोबाइल नंबर भरें.
- इसके बाद कार्ड चुनें और कन्फर्म ऑप्शन पर क्लिक करें.
- और फिर अपना यूपीआई पिन जनरेट करें.
ऐसे कर सकते हैं पेमेंट
UPI से अपना HDFC RuPay Credit Card लिंक करने के बाद आप इन ऑप्शंस को फॉलो कर पेमेंट कर सकते हैं.
- UPI QR कोड को स्कैन करें.
- भुगतान की जाने वाली राशि भरें.
- क्रेडिट कार्ड का विकल्प चुनें.
- UPI पिन दर्ज करें.
- इसके बाद पेमेंट हो जाएगा.
HDFC बैंक की तरह ही पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक भी अपने RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI से जोड़ने का विकल्प प्रदान करते हैं. इन तीनों बैंकों के क्रेडिट कार्ड को लिंक करने की प्रक्रिया लगभग HDFC की तरह ही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अब UPI के जरिए HDFC क्रेडिट कार्ड से करें पेमेंट, जानें भुगतान करने का स्टेप-बाई-स्टेप प्रॉसेस