Madhya Pradesh Viral Video: आमतौर पर ड्रोन को छोटे आकार में देखा जाता है, जिन्हें रिमोट कंट्रोल से उड़ाया जाता है, लेकिन अब एक छात्र ने ऐसा ड्रोन बनाया है, जिसमें एक व्यक्ति बैठकर उड़ सकता है. ग्वालियर के सिंधिया स्कूल के 12वीं के छात्र मेधांश त्रिवेदी ने यह कमाल किया है. तीन महीने की कड़ी मेहनत और करीब साढ़े तीन लाख रुपए की लागत से उन्होंने देश के पहले 'मानव ड्रोन' को तैयार किया है, जिसे उन्होंने 'एमएलडीटी 01' नाम दिया है.
चीन के ड्रोन से प्रेरणा मिली
मेधांश त्रिवेदी का कहना है कि उन्होंने चीन के ड्रोन देखकर इससे कुछ अलग और नया करने की प्रेरणा ली थी. स्कूल के शिक्षक मनोज मिश्रा ने तकनीकी रूप से मदद करते हुए उनका मार्गदर्शन किया और उन्हें मोटिवेशन भी दिया. इस पूरी प्रक्रिया में मेधांश ने कई नए प्रयोग किए और आखिरकार इस उड़ने वाले ड्रोन को सफलता से तैयार कर लिया.
ड्रोन के खास फीचर्स
'एमएलडीटी 01' में 45 हॉर्स पावर की शक्ति है और यह करीब 80 किलो तक के वजन को हवा में 6 मिनट तक उड़ाने की क्षमता रखता है. यह ड्रोन 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है और 4 किलोमीटर की ऊंचाई तक जाता है. हालांकि, सुरक्षा के कारण इसे फिलहाल 10 मीटर की ऊंचाई तक उड़ाया जा रहा है. इस ड्रोन का आकार 1.8 मीटर लंबा और चौड़ा है, जिससे इसे उड़ाना आसान है.
12th Class Student Made A Drone As An Air Taxi#DNAVideos | #Viral | #ViralVideo | #Drone | #Student | #News pic.twitter.com/A67LPM6kRl
— DNA (@dna) December 5, 2024
केंद्रीय मंत्री और ISRO प्रमुख ने की सराहना
मेधांश की इस उपलब्धि को लेकर सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और इसरो के सीईओ एस सोमनाथ ने भी उनकी सराहना की थी. दोनों ने मेधांश की तकनीकी कौशलता और मेहनत को लेकर उन्हें बधाई दी. मेधांश का यह प्रयास ना केवल शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम करता है, बल्कि भारतीय युवा वैज्ञानिकों की क्षमता को भी उजागर करता है. यह ड्रोन भविष्य में तकनीकी विकास का प्रतीक बन सकता है, और इसके जरिए आने वाली पीढ़ियों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खुल सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अब Drone में होगी आपकी सवारी! 12वीं के छात्र ने बनाया इंसान ले जाने वाला ड्रोन, देखें Video