डीएनए हिंदीः एंड्रॉयड फोन को ढूंढने के लिए हम में से ज्यादातर लोग Google के Find My Device फीचर का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि यह सर्विस तभी काम करती है जब इंटरनेट ऑन हो. लेकिन गूगल (Google) जल्द ही इसमें बदलाव करने वाला है जिसके बाद इंटरनेट से न कनेक्ट होने के बाद भी खोए या चोरी हुए फोन को ढूंढा जा सकेगा.

इस ऐप में एक नया "प्राइवेसी सेंट्रिक फ्रेमवर्क" है जो एन्क्रिप्टेड लास्ट लोकेशन रिपोर्ट को सपोर्ट करता है जो खोए हुए स्मार्टफोन को ट्रैक करने में मदद करेगा. इसके अलावा इससे गायब हुए WearOS डिवाइस का भी पता लगाया जा सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस फीचर को रिलीज नहीं किया है. 

यह फीचर Google Play services v50.22 के सिक्योरिटी इम्प्रूवमेंट का हिस्सा है. फाइंड माई डिवाइस फीचर के साथ कंपनी ने गूगल वॉलेट और गूगल प्ले स्टोर में भी नए फीचर को जोड़ा है. Google Play स्टोर के नए अपडेट में आप 
Google Play के माध्यम से ब्राउज़ करते समय भी कई ऐप्स और गेम के इंस्टॉलेशन प्रोग्रेस को देख सकेंगे. इसके अलावा अगर आप के फोन में स्पेस कम हैं तो आप ऐप्स को ऑटोमेटिकली आर्काइव भी कर सकेंगे और आपका डेटा प्रीजर्व रहेगा. ये सभी ऐप्स 5 दिसम्बर से उपलब्ध करवा दिए गए हैं. 

बता दें कि गूगल ने 2021 में फाइंड माई डिवाइस फीचर पर काम करना शुरू किया था. एपल के पास भी ऐसा ही एक फीचर है जिसका नाम Find My network है. इसकी मदद से आप आसानी से खोए हुए iPhones, iPads, Macbooks, और AirTag trackers को ढूंढ सकते हैं. इन डिवाइसेज को वाईफाई और ब्लूटूथ रेंज से बाहर होने और बंद होने के बाद भी ढूंढा जा सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Google new find my device update will make finding lost Android phones easier
Short Title
Google की धांसू सर्विस, इंटरनेट बंद होने के बाद भी जानें चोरी हुए फोन का लोकेशन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Android phone
Caption

Android phone

Date updated
Date published
Home Title

 Google की धांसू सर्विस, इंटरनेट बंद होने के बाद भी जानें चोरी हुए फोन का लोकेशन