डीएनए हिंदी: गूगल मैप्स (Google Maps) पर अब भारत के 10 शहरों में सड़कों और गलियों की असली तस्वीरें देखी जा सकेंगी. गूगल मैप पर अब आप किसी पते का क्लियल लैंडमार्क भी देख सकेंगे. गूगल मैप ने इस मिशन के लिए Genesys इंटरनेशनल और Tech Mahindra के साथ भागीदारी की है. केंद्र सरकार ने पहले सुरक्षा वजहों से सड़कों और दूसरी जगहों की क्लियर और वाइड इमेज दिखाने की इजाजत नहीं दी थी.
अबतक गूगल मैप पर सैटेलाइट से ली गई तस्वीरें होती थीं लेकिन अब उसपर असली तस्वीरें नजर आएंगी. गूगल ने बुधवार को बयान में कहा कि जेनेसिस इंटरनेशनल और टेक महिंद्रा की पार्टनरशिप के साथ सड़कों, गलियों की वास्तविक तस्वीर देखने की सेवा शुरू की गई है.
Google-Facebook को न्यूज दिखाने पर देने होंगे पैसे, नया कानून बनाने की तैयारी में मोदी सरकार!
...इन शहरों में शुरू होगी सुविधा
गूगल ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, 'गूगल मैप पर आज से सड़क की तस्वीरें उपलब्ध होंगी. यह सेवा बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, नासिक, वडोदरा, अहमदनगर और अमृतसर में होगी.'
50 शहरों में विस्तार की हो रही तैयारी
गूगल, जेनेसिस इंटरनेशनल और टेक महिंद्रा की 2022 तक इस सेवा का 50 से अधिक शहरों में विस्तार करने की योजना है. इसके साथ गूगल मैप्स ट्रैफिक अथॉरिटी की तरफ से जारी गति सीमा के आंकड़े भी दिखाएगी.
Facebook और Google जैसी कंपनियां न्यूज़ पब्लिशर्स को देंगी पैसा! जानिए क्या है भारत सरकार का प्लान
किन कंपनियों के साथ भागीदारी करेगा गूगल?
गूगल ने 'ट्रैफिक लाइट' के समय को बेहतर ढंग से बनाने के मॉडल को लेकर बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के साथ अपनी पार्टनरशिप का भी ऐलान किया है. गूगल अपनी सेवाओं का कोलकाता और हैदराबाद में भी विस्तार करेगा. ग्लोबल कंपनी ने एयर क्वालिटी के बारे में जानकारी देने के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CBCB) के साथ भी गठजोड़ का ऐलान किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अब गलियों की भी सैर कराएगा गूगल मैप, 10 शहरों में होगी सुविधा, ये शहर हैं लिस्ट में शामिल