डीएनए हिंदीः हर इंसान का सपना होता है कि उसके पास एक बेहतरीन कार हो. लेकिन बजट के आड़े आने के कारण हम उसकी खरीदारी नहीं कर पाते हैं. इसलिए आज हम आपको एक ऐसे ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप देश की दिग्गज कार कंपनी मारुति सुजुकी की जबरदस्त कारों को मात्र 12999 की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं. दरअसल मारुति सुजुकी ने अपने चाहनों के लिए व्हीकल सब्सक्रिप्शन प्लान की शुरुआत की है. लीज पर वाहन देने के लिए हाल ही में कंपनी ने SMAS Auto के साथ साझेदारी की है जिसमें आप मात्र 12,999 रुपये के मासिक खर्च पर कार घर ला सकते हैं.
मारुति सुजुकी के इस प्लान के तहत आपको हर महीने मात्र 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत देनी होगी और आप कंपनी की बेहतरीन कार को अपना बना सकते हैं. इसमें आप 1 साल से लेकर 5 साल तक के लिए कार को लीज पर ले सकते हैं. इस मंथली सब्सक्रिप्शन चार्ज में वाहन की कीमत, रजिस्ट्रेशन और आरटीओ चार्ज, इंश्योरेंस (न्यू और रिनिवल), सर्विस और रखरखाव और रोड साइड असिस्टेंस आदि शामिल है.
Swift से लेकर Ertiga तक सब सब्सक्रिप्शन पर मौजूद
मारुति सुजुकी के इस कार सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत आप Swift, Dzire, WagonR, Vitara Brezza या Ertiga जैसे किसी भी मॉडल का चुनाव कर सकते हैं. बता दें कि अलग-अलग मॉडलों के लिए उनकी कीमत के अनुसार सब्सक्रिप्शन प्लान और मासिक किराया भी अलग-अलग है. इस योजना में आपको भविष्य में कार को बदलने या अपग्रेड करने का भी ऑप्शन मिलता है. इसके बारे में और जानकारी पाने के लिए आप कंपनी की वेबसाइट या फिर नजदीकी डीलरशिप के पास जा सकते हैं.
इन पांच कंपनियों से ले सकते हैं सब्सक्रिप्शन
आपको बता दें कि SMAS Auto मारुति सुजुकी का पांचवा पार्टनर है जो लीज पर वाहनों को उपलब्ध कराएगा. कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, आप दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई आदि में इन सेवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं. SMAS के अलावा आप ऑरिक्स, एएलडी ऑटोमोटिव, महिंद्रा फाइनेंस के क्विकलीज और मायलेस जरिए भी मारुति की कारों को सब्सक्रिप्शन पर खरीद सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मात्र 12999 रुपये में कार, Maruti के इस ऑफर को देख आप भी नहीं कर पाएंगे इनकार, जानें क्या है डील