डीएनए हिंदीः अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो सिर्फ इसी लिए ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवा रहे हैं कि यह एक लंबा और झंझटी कीम है तो यह खबर आपके बेहद काम की हो सकती है. आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप घर बैठे ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं और आपको RTO ऑफिस के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे.

दरअसल सड़क परिवहन मंत्रालय ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा दे रहा है. ऐसे में यदि आप घर बैठे लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि आप घर बैठे सिर्फ लर्निंग लाइसेंस का ही आवेदन कर सकते हैं. परमानेंट लाइसेंस बनवाने के लिए आपको RTO ऑफिस जाना होगा. 

लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के बाद आप कही से भी टेस्ट दे सकते हैं लेकिन परमानेंट लाइसेंस के लिए आपको आरटीओ ऑफिस जाकर ही टेस्ट देना होगा. तो चलिए जानते हैं ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस...

स्टेप 1: ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए सबसे पहले https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/newLLDet.do पर जाएं और दिए गए ऑप्शन का चुनाव कर Continue बटन पर क्लिक करें. इसमें आप घर से टेस्ट देने के ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं.

स्टेप 2: इसके बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको 'Applicant does not hold any Driving/Learner licence issued in India' ऑप्शन को सिलेक्ट कर कैटेगरी फिल करनी होगी और Submit बटन पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 3: ऐसा करने के बाद आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए एप्लीकेशन सबमिट करने और बिना आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए एप्लीकेशन सबमिट करने का ऑप्शन मिलेगा. आप इसमें से किसी भी ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं. आधार वाले ऑप्शन में आपको अपना आधार नंबर डालना होगा जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और उस ओटीपी को आपको सबमिट करना होगा और फिर सभी डिटेल्स को डालकर उसे वैरिफाई करना होगा. ऐसा करने के बाद आपको वहां दिए गए सभी नियम व शर्तों को एक्सेप्ट कर वेरिफाई बटन पर क्लिक करना होगा. 

स्टेप 4: इसके बाद आपको लाइसेंस फीस के पेमेंट करने के ऑप्शन का चुनाव करना होगा और फिर आप टेस्ट के लिए आगे बढ़ सकते हैं. टेस्ट के लिए आगे बढ़ने से पहले 10 मिनट का ड्राइविंग निर्देश वीडियो देखना अनिवार्य है. ट्यूटोरियल देखने के बाद आपके फोन नंबर पर टेस्ट के लिए एक ओटीपी आएगा. इसके बाद आपको टेस्ट की शुरुआत के लिए एक फॉर्म भरना होगा और फिर आप अपने फ्रंट कैमरे को ऑन करके टेस्ट की शुरुआत कर सकते हैं. 

स्टेप 5: इस टेस्ट में आपसे 10 सवाल पूछे जाएंगे जिनमें से 6 सवालों के सही जवाब देने होंगे. टेस्ट में पास होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लाइसेंस का लिंक भेज दिया जाएगा. अगर टेस्ट क्लियर नहीं होता है तो आप 50 रुपये देकर फिर से टेस्ट दे सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Get Driving license at home by following these 5 online steps
Short Title
बस फॉलो करें ये पांच स्टेप्स और घर बैठे बनवाएं अपना ड्राइविंग लाइसेंस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Driving License
Caption

Driving License

Date updated
Date published
Home Title

बस फॉलो करें ये पांच स्टेप्स और घर बैठे बनवाएं अपना ड्राइविंग लाइसेंस