डीएनए हिंदी: आज के वक्त में हर घर में टीवी है और हर कोई ऐसे में सेट टॉप बॉक्स का इस्तेमाल करता है और एक मुश्त रकम देकर टीवी खरीदता है लेकिन क्या आपको पता है कि आप बिना सेटटॉप बॉक्स लगाए करीब एक हजार चैनल मुफ्त में भी देख सकते हैं. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स के लिए सेट-टॉप बॉक्स खरीदने का झंझट खत्म कर पैसे बचाने का एक बढ़िया तरीका निकाला है. 

बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन सर्विस को शुरू कर दी है यानी आप बिना सेट-टॉप बॉक्स के भी टीवी चैनल्स देख पाएंगे. यूजर्स को फ्री में टीवी चैनल्स की सुविधा देने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड ने सिटी ऑनलाइन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है.

Microsoft ने की छंटनी तो ठप पड़ गए कंपनी के सर्वर, MS Teams और Outlook यूजर्स करने लगे शिकायत

बता दें कि ये सर्विस कंपनी ने अपनी ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए शुरू की है. इस सर्विस को Ulka Tv ब्रैंड नाम के अंतर्गत दिया जाएगा. जल्द इस नई IPTV सर्विस के जरिए यूजर्स 1000 से ज्यादा टीवी चैनल्स को एक्सेस कर पाएंगे.  इसके लिए आपके पास बीएसएनएल ब्रॉडबैंड कनेक्शन होना चाहिए.

70,000 रुपए में घर ले जाएं Hyundai Aura का नया मॉडल, देगी 28 का माइलेज, सेविंग में भी करेगी मदद

इसके अलावा टीवी और ब्रॉडबैंड के लिए यूजर्स को अलग-अलग कनेक्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी. BSNL Broadband के मौजूदा और नए दोनों ही यूजर्स Free Tv देखने के लिए IPTV सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. आईपीटीवी सर्विस का फायदा यह है कि यूजर्स कंटेंट या फिर कह लीजिए Live Tv को अपने टीवी और Smartphone दोनों पर ही फ्री में एक्सेस कर पाएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
free tv channel watch bsnl iptv check how to use this feature online
Short Title
Free में टीवी चैनल्स देखने का धमाकेदार जुगाड़, Set Top Box की नहीं पड़ेगी जरूरत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
free tv channel watch blnl iptv check how to use this feature online
Date updated
Date published
Home Title

Free में टीवी चैनल्स देखने का धमाकेदार जुगाड़, Set Top Box की नहीं पड़ेगी जरूरत