डीएनए हिंदी: भारत में ज्यादातर लोग जॉइंट फैमिली वाले रहते हैं जिसके चलते भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में ग्राहक सीटिंग कपैसिटी पर काफी ज्यादा जोर देते हैं और इसके चलते टोयोटा इनोवा से लेकर फॉर्च्यूनर तक की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है. इन सभी कारों में लोगों को 7-8 लोगों के बैठने की कपैसिटी मिलती है लेकिन क्या हो कि अगर यही सीटिंग कपैसिटी 10 लोगों की हो जाए. ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्स की एक कार ऐसी ही है. कंपनी भारत में अपनी कार सिटीलाइन (Force Citiline) बेचती है जिसकी खासियत है कि वह 10 सीटर है. कार का लुक रफ एंड टफ टाइप लगता है.

फोर्स की यह कार सीटिंग कपैसिटी के लिहाज से काफी दिलचस्प मानी जाती है. इसमें एक बड़ी फैमिली आराम से  ट्रैवल कर सकती है. इसके चलते कुछ लोग तो इसे मिनी बस भी कहते हैं. इस कार में ड्राइवर के अलावा 9 और लोग भी बैठ सकते हैं. अच्छी बात यह है कि सारी सीटें फ्रंट फेंसिंग हैं.

कैसा है सीटिंग सिस्टम

अक्सर देखा जाता है कि कंपनियां कारों की सीटिंग कपैसिटी बढ़ाने के लिए सीटें दोनों ओर से साइड में कर देती है लेकिन इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है. बता दें कि फोर्स सिटिलाइन में सीट्स के लिए 4 पंक्तियां दी गई हैं. जहां पहली पंक्ति में 2 लोग, दूसरी में 3 लोग, तीसरी में 2 लोग और चौथी में 3 पैसेंजर बैठ सकते हैं. 

Force Citiline के क्या है खास फीचर्स

फोर्स की सिटीलाइन केवल अपनी सीटिंग कपैसिटी के कारण ही नहीं बल्कि  अपने जबरदस्त फीचर्स कारण भी बेहतरीन मानी जाती है. इस कार में खास लॉकिंग सिस्टम वाला ग्लव बॉक्स है. इसके अलावा 4 एसी वेंट्स, और मैनुअल AC कंट्रोल्स मौजूद है. कार को पूरी तरह से कूलिंग देने के लिए कंपनी ने हाई क्वालिटी के ऐसी देने का वादा किया है. 

YouTube पर अब नहीं दिखेगा कोई AD, एक झटके में ब्लॉक हो जाएंगे सारे विज्ञापन

इसके अलावा कार में लंबे सफर के दौरान मोबाइल चार्जिंग के लिए 12 वोल्ट का पावर सॉकेट दिया है. वहीं ड्राइविंग कंफर्ट के लिए पावर स्टियरिंग दिया गया है. इसमें 4 पावर विंडोज मिल जाती हैं, जिसके कंट्रोल सेंटर कंसोल में दिए गए हैं. ऐसे में  पैसेंजर्स अपने कंफर्ट के अनुसार विंडोज  एडजस्ट कर सकेंगे. 

कितना पावरफुल है इंजन और क्या है कार की कीमत 

Force Citiline कार का इंजन भी कंपनी ने काफी पावरफुल बनाया है. इस कार में आपको 2596cc का पावरफुल इंजन मिलता है जो 90hp और 250hp का टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसमें सभी के लिए सेगमेंट में सबसे ज्यादा लेगरूम, हेडरूम, एल्बोरूम और शोल्डर रूम मिलता है.

छोटी सी USB केबल से लाखों की लग्जरी कार उड़ा रहे चोर, Hyundai और KIA ने बचने का बनाया प्लान

बता दें कि 7-8 सीटर की कारों में सबसे बड़ी समस्या कंफर्ट की ही होती है. इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसी कारों को टक्कर देने वाली Force Citiline की एक्सशोरूम कीमत करीब 17.83 लाख रुपये है. कार का लुक और इसके खास फीचर्स इसे इसके सेगमेंट की अन्य कारों से ज्यादा जबरदस्त बनाते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Force Citiline 10 seater car price features specifications to rival toyota innova mahindra thar
Short Title
Force Citiline: फोर्स की इस पावरफुल कार में बैठ सकते हैं 10 लोग, इनोवा और फॉर्च्
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Force Citiline 10 seater car price features specifications to rival toyota innova mahindra thar
Date updated
Date published
Home Title

फोर्स की इस पावरफुल कार में बैठ सकते हैं 10 लोग, इनोवा और फॉर्च्यूनर को देती है टक्कर