डीएनए हिंदीः इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp एक ऐसा ऐप है जो हम में से ज्यादातर लोगों के फोन में मौजूद है. इस ऐप में कई ऐसे फीचर मौजूद हैं जो हमारे लिए काफी बेहतरीन है. इसके साथ ही कंपनी इसमें लगातार नए फीचर्स भी जोड़ रही है जो आपके बेहद काम की हो सकती है. लेकिन इसमें कई ऐसे फीचर्स भी मौजूद हैं जिसका हम लोगों में से ज्यादातर इस्तेमाल नहीं करते हैं.
ये फीचर्स ऐसे हैं जो आपके कम्यूनिकेशन को और बेहतर करने में और ज्यादा मजेदार बनाने मदद कर सकते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही बेहतरीन फीचर लेकर आए हैं जो आपके लिए काम के हो सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में सबकुछ...
ग्रुप चैट से पर्सनल में करें रिप्लाई
यदि आप किसी ग्रुप चैट में किसी को पर्सनली मैसेज करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए उस व्यक्ति के नंबर को सर्च कर उसे मैसेज करना होगा. लेकिन आप Private Reply के फीचर का इस्तेमाल कर किसी भी व्यक्ति को आसानी से मैसेज भेज सकते हैं. इसके लिए न तो आपको अलग से किसी के कॉन्टैक्ट को सर्च करना पड़ेगा और आसानी से मैसेज भेज सकेंगे. अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो ग्रुप चैट में उस मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करें जिसका आप रिप्लाई करना चाहते हैं इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें और Reply Privately ऑप्शन पर जाएं. इसके बाद अपना मैसेज लिख कर उसे भेज दें. यह मैसेज प्राइवेटली उसी व्यक्ति के पास पहुंच जाएगा जिसके मैसेज को आपने सिलेक्ट किया है. इसके अलावा iOS यूजर्स के लिए आपको लॉन्ग प्रेस करने के बाद सिलेक्ट मोर और फिर रिप्लाई प्राइवेटली में जाना होगा.
हैंड्स-फ़्री के साथ वॉयस मैसेज भेजें
अगर आप उन लोगों में से हैं जो ज़्यादा वॉयस मैसेज भेजते हैं तो कई बार आपके लिए माइक आइकन को लम्बे समय तक दबाए रखना काफ़ी बोरिंग होता होगा. ऐसे में यह हैंड फ़्री फ़ीचर आपके बेहद काम का हो सकता है. इस फ़ीचर की मदद से आप बिना माइक को लम्बे समय तक प्रेस किए मैसेज भेज सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी चैट में माइक आइकन पर क्लिक कर उसे स्वाइन कर लॉक करना होगा. इसके बाद एक नया वॉयस मैसेज का टाइमलाइन ओपन हो जाएगा जिसपर आप आसानी से रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और फिर अपने मैसेज को प्रिव्यू कर उसे भेज सकते हैं.
बोल्ड या इटैलिक में टेक्स्ट भेजें
कई बार ऐसा होता है कि टेक्स्ट में हमें अपनी बात शेयर करने पर परेशानी हो जाती है क्योंकि हम ज़रूरी बातों पर उतना ज़ोर नहीं दे पाते हैं जितना असर उस बात का होना चाहिए. इसलिए वॉट्सऐप ने बोल्ड, इटैलिक और स्ट्राइकथ्रू टेक्स्ट एडिटिंग के फ़ीचर दिए हैं जो आपके टेक्स्टिंग को और मज़ेदार बना सकती है. अगर आप शब्द को बोल्ड करना चाहते हैं तो उसके लिए आप सेंटेंस के दोनों साइड पर एस्ट्रिक(*) लगाना होगा. इसके साथ टेक्स्ट को इटैलिक करने के लिए आपको दोनों ओर अंडरस्कोर (_) लगाना होगा और स्ट्राइकथ्रू के लिए दोनों ओर टिल्ड (~) लगाएं यह आपके लिए कारगर साबित हो सकता है
चैट को ऐसे करे अनरीड
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो किसी के मैसेज को ओपन करके उसका जवाब देना भूल जाते हैं तो यह फीचर आपके बेहद काम आ सकता है. इस Mark as Unread फीचर की मदद से आप किसी भी चैट को अनरीड कर सकते हैं इससे भेजने वाले को लगेगा कि आपने अभी तक उसके मैसेज को नहीं पढ़ा है. अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो इसके लिए आपको चैट को होल्ड करना होगा और फिर राइट कॉर्नर में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक कर इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा iOS में आपको चैट में लेफ्ट स्वाइप करना होगा और फिर आप किसी भी मैसेज को अनरीड कर सकते हैं.
वॉयस मैसेज के प्लेबैक स्पीड को तेज़ करें
यदि किसी वॉयस मैसेज से आप बोर हो रहे हैं, तो आप इसके प्लेबैक को 1.5x या 2x तक तेज कर सकते हैं जिससे आप इसे तेजी से सुन सकते हैं. इसके लिए बस वॉयस मैसेज के प्ले आइकन पर टैप करें, फिर 1x आइकन पर टैप करें. इसके बाद आप वॉयस मैसेज के स्पीड को 2x तक बढ़ा सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नहीं चाहते अपना नुकसान तो फटाफट जान लें WhatsApp के ये पांच ट्रिक, चैटिंग हो जाएगी मजेदार