डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया (Social Media) वायरल होने वाली चीजें कभी-कभी आम आदमी को एक बड़ी दहशरत में डाल देती हैं. ऐसा ही एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार की ओर से आपके व्हाट्सऐप (WhatsApp) और कॉलिंग की निगरानी की जा रही है. इस दावे के सामने आते ही एक तरफ जहां लोगों के मन में दहशत है तो दूसरी ओर लोग इस कथित नियम को लेकर सरकार की ही घेरने में लगे हुए हैं लेकिन किसी को भी यह पता नहीं है कि आखिर यह दावा सच्चा है या झूठा. 

क्या है इस मैसेज का दावा 

दरअसल, सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे मैसेज में कई बातें लिखी हैं. इसमें लिखा है, "WhatsApp और फोन कॉल के लिए नए संचार नियम कल से लागू होंगे. सभी कॉल रिकॉर्ड की जाएगी. व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर और सभी सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी. आपके उपकरण मंत्रालय प्रणाली से जुड़े होंगे. सावधान रहें कि किसी को गलत संदेश न भेजें." ऐसे में यह मैसेज लोगों के डरावना माना जा रहा है."

गिरफ्तारी तक का है दावा

इसके अलावा इस मैसेज में लिखा है, "वर्तमान में किसी भी राजनीतिक या धार्मिक विषय पर संदेश लिखना या संदेश भेजना अपराध है. ऐसा करने पर बिना वारंट के गिरफ्तारी हो सकती है. पुलिस नोटिफिकेशन जारी करेगी...फिर साइबर क्राइम... फिर होगी कार्रवाई. यह बेहत गंभीर है. सावधान रहें कि गलत संदेश न भेजें और सभी को बताएं और इस विषय पर ध्यान दें."

हर महीने कटता है मोटा पैसा तो जनिए कैसे बंद करें Amazon Prime और Netflix का ऑटो सब्सक्रिप्शन

क्या है मैसेज की सच्चाई

वहीं इस मैसेज और इसको लेकर हो रहे दावों के बीच अब पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है और सीधे तौर पर इस दावे को खारिज कर दिया है. पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से कहा गया है कि केंद्र सरकार की ओर से WhatsApp को लेकर इस तरह के कोई नियम लागू नहीं किए गए हैं. यह दावा फर्जी है. ऐसी किसी भी फर्जी/अस्पष्ट सूचना को शेयर ना करें. ऐसे मे आपको यह सलाह दी जाती है कि आप आसानी से इन बातों पर विश्वास न करें और लोगों को भ्रमित न करें क्योंकि ऐसा कुछ भी सच नहीं है. 

Samsung ने की एप्पल के iPhone की नकल! कंपनी के एक बयान ने मचा दिया बवाल 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Fact Check: Is your WhatsApp being monitored from call recording to chat leak claims!
Short Title
क्या आपके WhatsApp की हो रही है निगरानी, कॉल रिकॉर्डिंग से लेकर चैट लीक का दावा!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Fact Check: Is your WhatsApp being monitored from call recording to chat leak claims!
Date updated
Date published
Home Title

क्या आपके WhatsApp की हो रही है निगरानी, कॉल रिकॉर्डिंग से लेकर चैट लीक के हैं दावे!