डीएनए हिंदीः फेसबुक के स्वामित्व वाली मेटा (Meta) एक बार फिर हजारों कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी में है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार मेटा हजारों कर्मचारियों को निकालने की प्लानिंग में है. इसके साथ ही कंपनी एचआर, वकीलों और वित्तीय विशेषज्ञों की मदद से कंपनी में बड़े पदों पर कार्यरत कर्मचारियों की भूमिकाओं को भी कम करने की भी तैयारी कर रही है. इससे पहले कंपनी ने 11000 कर्मचारियों को फायर किया था जो फेसबुक के कुल कर्मचारियों का 13% हिस्सा है.
अब इस नई छंटनी के पीछे भी यही कारण बताए जा रहे हैं. कंपनी ने कहा है कि 2022 के चौथे तिमाही में उसका रेवेन्यू 32.17 बिलियन डॉलर और 2022 में कुल 116.61 बिलियन डॉलर रहा जिसमें चौथी तिमाही में 4 प्रतिशत और वर्ष 2022 के लिए वर्ष-दर-वर्ष 1 प्रतिशत की आई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि मेटा कुछ परियोजनाओं को कम करने सहित पारंपरिक कटौती पर भी विचार कर रहा है. ये कटौती, जो कथित तौर पर कंपनी के डिवीजनों पर लक्षित हैं, जिसे धीरे-धीरे किया जाएगा.
इसमें गौर करने वाली बात यह है कि आने वाली छंटनी के बारे में रिपोर्ट आने के कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने हजारों कर्मचारियों को उनके प्रदर्शन की समीक्षा के दौरान "सबपर रेटिंग" दी. यह कंपनी की और कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना की ओर इशारा करता है.
उच्च लेवल के कर्मचारियों को होगा डीमोशन
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मेटा अपने लीडर्स यानी कि उच्च लेवल पर बैठे कर्मचारियों की डीमोशन करेगा जिसमें कुछ लीडर्स को लोवर रोल में काम करने के लिए कहा जाएगा. इसके अलावा लेयर्स को भी कम करने का टार्गेट रखा गया है. कंपनी मैनेजर्स की छंटनी करने के अलावा कुछ प्रोजेक्ट को भी हटाने की प्लानिंग में है. बता दें कि हाल ही में मेटा की चीफ बिजनेस ऑफिसर Marne Levine 13 साल तक मेटा में काम करने के बाद कंपनी को छोड़ने का ऐलान किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फेसबुक में भी होगी बंपर छंटनी, जानिए किसकी नौकरी पर है खतरा