डीएनए हिंदी: एलन मस्क अब जल्द ही ट्विटर के CEO पद से इस्तीफा देने वाले हैं. खुद उन्होंने ट्वीट कर यह ऐलान किया है. ट्विटर संभालने के कुछ महीनों के भीतर ही उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ रहा है. वजह भी वे खुद ही हैं क्योंकि उन्होंने ही लोगों से पूछा था कि क्या उन्हें हेड के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, वह लोगों के फैसले को मानेंगे. लोगों ने हां कह दिया और एलन मस्क के इस्तीफे की भूमिका तैयार हुई.
एलन मस्क ने कहा है, 'जैसे ही मुझे कोई मूर्ख मिलेगा जो काम ले सकेगा, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा. उसके बाद, मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीमों को चलाऊंगा.'
एलन मस्क को अब Twitter के नए CEO की तलाश है.एलन मस्क ने 19 दिसंबर को एक पोल शेयर किया था. उन्होंने सवाल किया था कि क्या उन्हें ट्विटर के CEO पोस्ट से इस्तीफा दे देना चाहिए? इस पोल के जवाब में कुल 57.5 फीसदी यूजर्स ने हां में वोट किया.
I will resign as CEO as soon as I find someone foolish enough to take the job! After that, I will just run the software & servers teams.
— Elon Musk (@elonmusk) December 21, 2022
Twitter के सीईओ पद से हट जाएंगे एलन मस्क, Poll में 57 पर्सेंट लोगों ने कहा 'निकल लो'
जब मिलेगा नया CEO छोड़ देंगे पद
ट्विटर के अधिग्रहण के बाद एलन मस्क टेस्ला और ट्विटर दोनों के CEO के तौर पर काम कर रहे थे. उनके ट्विटर संभालने के तरीके पर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं. उन्होंने कमान संभालते ही हजारों लोगों को नौकरी से बाहर निकाला, नई तरह की पॉलिसी लेकर आए, जिससे लोग परेशान हो गए. अब जैसे ही उन्हें उत्तराधिकारी मिलेगा, वहपद छोड़ देंगे.
Twitter को क्यों बदल रहे हैं एलन मस्क, अब तक हुए कितने बदलाव? पढ़ें 6 पॉइंट्स में
एलन मस्क ने Twitter को इतना बदला कि छोड़कर चले गए लोग
एलन मस्क के CEO बनने के बाद ट्विटर के 7,500 कर्मचारियों में से लगभग 5,000 ने कंपनी छोड़ दी. ट्विटर पर लगातार प्रयोग जारी है. टेस्ला के शेयर तेजी से नीचे गिर रहे हैं और एलन मस्क से दुनिया के सबसे अमीर शख्स का ताज भी छिन चुका है. अक्टूबर के बाद मंगलवार को टेस्ला के शेयर सबसे तेजी से गिरे हैं. अब उनका ध्यान अपनी कंपनी टेस्ला पर रहेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Twitter के CEO पद से एलन मस्क देंगे इस्तीफा. (फाइल फोटो)
एलन मस्क नहीं रहेंगे ट्विटर के CEO, जल्द देंगे इस्तीफा, खुद किया ऐलान