डीएनए हिंदी: इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car) को लेकर क्रेज तो काफी तेजी से बढ़ रहा है लेकिन खास बात यह है कि इनकी कीमत आम कारों के मुकाबले काफी ज्यादा है. ऐसे में लोग चाहकर भी या तो महंगी इलेक्ट्रिक कार ले रहे हैं या फिर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Car) पर ही निर्भर हैं. अगर आप कोई सस्ती इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और तो आज हम आपको एक बेहतरीन कार के बारे में बताने वाले हैं. खास बात यह है कि इस कार की कीमत किसी iPhone 13 से भी कम है.
दरअसल, ई-कॉमर्स साइट Alibaba.com के मुताबिक ElectricKar K5 बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह अब तक की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस कार में ऐसा क्या खास है जो इसे अन्य इलेक्ट्रिक कारों से अलग बनाता है और यह कार अपने साथ क्या कमाल के फीचर्स ऑफर करती है.
YouTube पर Ads से हैं परेशान तो अपनाएं ये तरीका, गायब हो जाएंगे सारे विज्ञापन
कितने खास है कार की परफॉर्मेंस?
कीमत कम होने के चलते इस कार से ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस की उम्मीद नहीं की जा सकती है लेकिन फिर यह कार अपने प्राइस पॉइंट पर कुछ बेहतरीन फीचर लेकर आती है. वहीं फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो ElectricKar K5 की टॉप स्पीड 40 किमी प्रति घंटा से ज्यादा नहीं है. रेंज की बात की जाए तो इसे एक बार चार्ज करके 52 से 66 किमी तक चलाया जा सकता है.
क्या हैं कार के बड़े फीचर्स
वहीं यह भी एक सवाल उठता है कि एक बार चार्ज करने में कार को कितना समय लगता है.कंपनी के मुताबिक यह एक बार फुल चार्ज होने पर कम से कम 8 घंटे का समय ले सकती है. ElectricKar को रीगल रैप्टर मोटर्स द्वारा तैयार किया जाता है जो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली कंपनी है.
अब Smartwatch से ही हो जाएगी WhatsApp Calling, फोन की जरूरत खत्म!
बड़ी बात यह भी है कि इस कार को सरकार की मर्जी के बिना किसी भी देश में नहीं चलाया जा सकता है और भारत सरकार ने अभी इस कार को चलाने की मंजूरी नहीं दी है. अगर भात की सबसे सस्ती कार की बात करें तो सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Mahindra eVerito है, जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9, 12,515 रुपये है. ऐसे में चीन में उपलब्ध यह इलेक्ट्रिक कार काफी सस्ती साबित हो सकती है और यह कार यदि भारतीय बाजार में आती है तो छोटी दूरी तय करने वाले यूजर्स इस कार को खरीद भी सकते हैं.
48 घंटे में 138 बार रुकी थी इस शख्स के दिल की धड़कनें लेकिन Apple Watch ने बचा ली जान
कितनी है इस कार की कीमत
ElectricKar K5 को एक इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल के तौर पर पेश किया गया है, जिसमें दो लोग आराम से बैठ सकते हैं. अलीबाबा पर इसकी कीमत 2100 डॉलर यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीबन 1,67,205 रुपये रखी हुई है. अब कीमत इतनी कम है कि इससे महंगा तो आईफोन 12 प्रो मैक्स हो सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ये है दुनिया कि सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, iPhone से भी कम है इसकी कीमत