डीएनए हिंदीः हैदराबाद में एक पार्किंग में भीषण आग लगने से तीन कारें जलकर राख हो गईं. यह घटना नुमाइश पार्किंग लॉट में एक इलेक्ट्रिक कार में आग लगने के बाद हुई और बाद में पांच अन्य कारों में फैल गई. इस घटना में तीन कारें पूरी तरह से जल गईं, जबकि तीन कारें आंशिक रूप से जल गईं. हालांकि दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया.

वैसे तो आग लगने के सटीक कारण का पचा नहीं चल सका लेकिन यह इलेक्ट्रिक वाहनों से संबंधित आग की पहली घटना नहीं है. पिछले साल गर्मियों में, ओला इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, प्योर ईवी आदि जैसे इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के ग्राहकों से इस तरह की कई घटनाओं की सूचना मिली थी.

सरकार जारी कर चुकी है नोटिस

इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने के कारण के बारे में पूछताछ करने के लिए केंद्र सरकार ने भारत में उन सभी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया जिनके वाहनों में हाल के दिनों में आग लग गई थी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा को सूचित किया कि नोटिस का जवाब देने या कार्रवाई करने के लिए सभी संबंधित ईवी निर्माताओं को नोटिस भेजा गया है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा संबंधित सीईओ और एमडी को एक पैनल द्वारा भारत में हाल ही में हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में आग की घटनाओं पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद नोटिस दिया गया था. इन घटनाओं में कई लोगों की जान भी गई थी.

ये भी पढ़ेंः आ गया गजब का फीचर, WhatsApp पर बेकार क्वालिटी के फोटो भेजने का झंझट होगा खत्म

आग लगने के कारण कंपनियों ने रिकॉल किए व्हीकल्स

इस तरह की पहली घटना पिछले साल तब सामने आई थी जब पुणे में ओला इलेक्ट्रिक एस1 प्रो स्कूटर में आग लगने का एक वीडियो वायरल हुआ. बाद में, देश के विभिन्न हिस्सों से अधिक घटनाओं की सूचना मिली. ऐसी घटनाओं में कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है.सेफ्टी को लेकर हो रही आलोचना के बाद कई ईवी निर्माताओं को अपने व्हीकल्स को वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. ईवी में आग लगने की घटनाओं के बाद, ओकिनावा ने 3,215 वाहनों को, प्योर ईवी ने 2,000 व्हीकल्स को और ओला इलेक्ट्रिक ने अप्रैल में 1,441 स्कूटर को रिकॉल किया.

ये भी पढ़ेंः Vodafone Idea के 100 रुपये से कम के 9 प्लांस जिसमें फ्री में मिलेगा डेटा

इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाते समय रखें इन बातों का ध्यान

वैसे सॉफ्टवेयर और बैटरी से लगने वाली आग को लेकर तो कुछ नहीं किया जा सकता है लेकिन लेकिन बैटरी के हीट होने और शॉर्ट सर्किट की घटनाओं से बचने के लिए कुछ उपाय जरूर किए जा सकते हैं.

अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर को लम्बे वक्त के लिए कहीं पार्क करने या खड़ा करने जा रहे हैं तो उसे धूप की बजाए छाए में खड़ा करें क्योंकि धूप में ज्यादा देर तक स्कूटर के खड़े रखने से उसकी बैटरी हीट होगी और बैटरी हीट होने से बैटरी में आग लगने और फटने की घटना हो सकती है. इसके अलवा स्कूटर को ऐसी जगह ना खड़ा करें जहां उसपर पानी पड़ता हो क्योंकि पानी से उसमें शॉर्ट सर्किट हो सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Electric vehicle catches fire in parking lot and burnt multiple cars know how to save yourself
Short Title
इलेक्ट्रिक कार में लगी आग और जल गई कई कारें, आप जान लें इनसे बचने का तरीका
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
electric car fire in hyderabad
Caption

electric car fire in hyderabad

Date updated
Date published
Home Title

इलेक्ट्रिक कार में लगी आग और जल गई कई कारें, आप जान लें इनसे बचने का तरीका