डीएनए हिंदीः आज के समय में हमारे सैकड़ों काम घर बैठे ऑनलाइन हो जाते हैं. हम अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या कम्प्यूटर के जरिए इंटरनेट की मदद से सभी काम को निपटा लेते हैं. जैसे-जैसे हम ऑनलाइन इन सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं वैसे-वैसे ठगी करने वाले ठगों के तरीके भी बढ़ते जा रहे हैं. अब वे ऑनलाइन हमें अपनी ठगी का शिकार बनाने के लिए लगातार नए-नए हथकंडे अपनाने लगे हैं.
ऐसा ही कुछ हुआ एक शख्स के साथ जहां ठगों ने उससे 8 लाख रुपये की ठगी कर ली. लेकिन उस व्यक्ति ने सही समय पर बैंक और पुलिस को इसकी सूचना देकर 6 लाख रुपये से ज्यादा हासिल कर लिए. दरअसल यह घटना श्री गंगा नगर में रहने वाले एक 55 वर्षीय किसान पवन कुमार सोनी के साथ हुई जिनका बेटा हर्ष वर्धन दिल्ली के द्वारका में रहता है. रिपोर्ट्स के अनुसार हर्ष वर्धन का मोबाइल नंबर उनके पिता के अकाउंट से जुड़ा हुआ है जिससे उनके फोन पर बैंक से संबंधित सभी SMS आते रहते है.
पिछले महीने की 7 जनवरी को उनके पास KYC अपडेट को लेकर एक SMS आया, जिसमें एक लिंक भी था. हर्ष ने जैसे ही उस लिंक पर क्लिक किया तो उसके फोन में SBI YONO नाम से एक ऐप डाउनलोड हो गया. उनके फोन में पहले से ही SBI YONO ऐप था, लेकिन उन्हें लगा कि ये नया ऐप है. इसके बाद उन्होंने KYC अपडेट करने के लिए सभी डिटेल्स डाली.इसके साथ ही उन्होंने फेक YONO ऐप में अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स भी एंटर कर दिए. इसके बाद मात्र 7 मिनट में ही अकाउंट से बैक-टू-बैक ट्रांजेक्शन हुए और ठगों ने 8 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली.
यूजर ने ऐसे वापस हासिल किए पैसे
जैसे ही हर्ष वर्धन को इस ठगी का पता चला उन्होंने तुरंत अपने पिता को फोन कर इसकी जानकारी दी और बैंक जाकर ट्रांजेक्शन्स को रुकवाने के लिए कहा. इसके साथ ही उन्होंने खुद जिला साइबर सेल द्वारा में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. दूसरी ओर बैंक मैनेजर मामले की जानकारी मिलते ही इसकी सूचना साइबर सेल को दी. मैनेजर ने बताया कि पवन कुमार के खाते से तीन अलग-अलग बैंक में ट्रांजेक्शन हुए हैं. साइबर सेल और बैंक की मदद से उन्हें 6.24 लाख रुपये वापस मिल गए. हालांकि उन्हें 2 लाख रुपये का चूना लग गया.
आप भूलकर भी न करें ये गलती
अगर आप भी ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं और आपको इस तरह का कोई भी मैसेज आता है तो उसपर क्लिक करने से पहले यह चेक करें कि वो मैसेज किस नंबर से आया है. इसके साथ ही किसी भी ऐप को लिंक से डाउनलोड करने के बजाय गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें. इसके अलावा कहीं भी अपनी डिटेल या लॉगिन आई़डी और पासवर्ड डालने से पहले उस ऐप को चेक करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एक SMS और अकाउंट से गायब हो गए 8 लाख, SBI के फेक ऐप की जाल में फंसाकर ठगों ने बनाया शिकार