डीएनए हिंदी: ऑनलाइन बैंकिंग ऐप्स ने हमारी जिंदगी आसान कर दी है. कहीं किसी ठेले पर चाय पीनी हो या फ्लाइट की टिकट बुक करनी हो, कुछ क्लिक्स में आप पेमेंट्स कर सकते हैं. लोगों की जेब में कैश हो चाहे न हो, कहीं भी पेमेंट करने में दिक्कत नहीं आती लेकिन यही आदत अब लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. लोग ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं.
आपके स्मार्टफोन पर किया गया एक गलत क्लिक, आपके बैंक अकाउंट की सारी रकम निकाल सकता है. आप कंगाल हो सकते हैं. साइबर ठगों की नजर हमेशा आपके ट्रांजेक्शन पर रहती है. एक ओटीपी डालते ही आपको कंगाल होने से कोई नहीं रोक सकता है. अगर आप कुछ बुनियादी बातें जानते हैं तो आप ऐसी ठगी से बच सकते हैं. हम 10 ऐसे ट्रिक बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर ऑनलाइन फ्रॉड के खिलाफ आप खुद को सेफ कर सकते हैं.
1. वेरिफाइड बैंकिंग ऐप्स का करें इस्तेमाल
अपने स्मार्टफोन में हमेशा वैरिफाइड ऐप्स ही रखें. बैंकिंग ट्रांजैक्शन के लिए हमेशा सही गेटवे चुनें. BHIM, Paytm, फोनपे और गूगलपे के अलावा केवल आधिकारिक बैंकिंग ऐप्स का ही इस्तेमाल करें.
2. हमेशा करें सिक्योर ब्राउजिंग और वेब सर्फिंग
हमेशा उन्हीं वेबसाइट्स पर विजिट करें जो सिक्योर्ड हों. इनकी शुरुआत 'http://' या WWW से हो तो ये आमतौर पर सेफ होते हैं. गूगल क्रोम जैसे वेब ब्राउजर खुद आपको अलर्ट करते हैं कि वेबसाइट सिक्योर नहीं है. किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें. कुछ ठग असली वेबसाइट्स की स्पेलिंग में ही हेर-फेर करके वैसी ही वेबसाइट्स बना लेते हैं. ब्राउजिंग और ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त हमेशा यह ध्यान रखें कि वेबसाइट अथेंटिक हो और वैरिफाइड हो.
3. हमेशा सुरक्षित इंटरनेट कनेक्शन का करें इस्तेमाल
अगर आपकी आदत मोबाइल हॉटस्पॉट को ऑन रखने की है तो इसे बदलें. हमेशा सिक्योर्ड कनेक्शन का इस्तेमाल करें. इससे हैकर्स को आपके फोन और लैपटॉप में घुसने का मौका मिलता है. हमेशा सिक्योर्ड कनेक्शन का ही इस्तेमाल करें.
Customer Care No. पर कॉल किया और लग गई लाखों की चपत, जानें ऐसे Online Fraud से कैसे बचें
4. कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त रहें अलर्ट
डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त हमेशा अलर्ट रहें. शॉप हो, रेस्त्रां हो या ऑनलाइन गेटवे हो, हमेशा कार्ड की डीटेल्स सेफ तरीके डालें. ऑनलाइन पेमेंट वहीं करें जहां कोई धांधली की आशंका न हो. अगर आपका कार्ड वाई-फाई इनेबल्ड है तो इसे हाथ में लेकर घूमने की जगह किसी कवर या पर्स में रखें. मोबाइल अलर्ट भी हमेशा ऑन रखें.
5. फोन-कंप्यूटर का पासवर्ड रखें मजबूत
हमेशा ऐसे पासवर्ड रखें जिसे गेस करना किसी के लिए आसान न हो. स्पेशल कैरेक्टर्स, अल्फाबेटिकल ऑर्डर को खास पैटर्न में रखें. हमेशा स्ट्रॉन्ग पासवर्ड चुनें.
6. भूलकर भी शेयर न करें कार्ड-OTP डीटेल्स
अपने बैंकिंग पासवर्ड, ओटीपी, सीवीवी नंबर और कार्ड नंबर को किसी के साथ शेयर न करें. ईमेल, स्मार्टफोन के नोट, मैसेज, लैपटॉप या कहीं भी पासवर्ड न लिखें. समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें.
7. फर्जी ऑफरों पर रहें सावधान
WhatsApp, ट्विटर, इंस्टाग्राम, फोन कॉल पर आने वाले किसी भी लुभावने ऑफर पर कभी ध्यान न दें. अगर आपके फोन में ट्रू कॉलर इंस्टाल है तो आप आसानी से फर्जी कॉल्स को पहचान सकते हैं. नेट ऑन रहने पर स्पैम वाले नंबर्स लाल नजर आते हैं. उन पर स्पैम लिखा भी होता है. ऐसे नंबरों से सावधान रहें. लॉटरी के किसी भी ऑफर के चक्कर में भूलकर न पड़ें. इन दिनों लॉटरी की आड़ में लोगों से ठगी की जा रही है.
8. भूलकर भी न दें फोन-कंप्युटर का रिमोट एक्सेस
अपने फोन या कंप्युटर का रिमोट एक्सेस किसी को भी न दें. फ्रॉड की नजर आपके हर ऑनलाइन गतिविधि पर होती है. अगर आपकी प्राइवेसी में कोई दाखिल होता है तो आप बुरे फंस सकते हैं. आपकी बैंकिंग डीटेल्स भी सार्वजनिक हो सकती है. गलती से भी किसी को पर्सनल डीटेल्स न दें.
क्या खो गया है मोबाइल फोन? यहां जानें ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम को कैसे कर सकते हैं सिक्योर
9. फिशिंग मेल, मैसेज, लिंक से हमेशा रहें सावधान
किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें. मेल पर आए स्पैम मैसेज को भूलकर भी न क्लिक करें. रैंसमवेयर अटैक को दावत देने से बचें. किसी लिंक पर जाकर अपनी पर्सनल डीटेल्स कभी न भरें. फ्री रिचार्ज वाले ऑफर को भूलकर भी न खोलें. यह बस धंधेबाजों की चाल होती है, जिसमें आप उलझकर फंस सकते हैं.
10. अगर कार्ड-बैंकिंग डीटेल्स हुई लीक तो क्या करें
अगर आपकी बैंकिंग डीटेल्स, क्रेडिट-डेबिट कार्ड डीटेल्स, बैंकिंग ऐप्स के पासवर्ड लीक हो गए हैं तो तत्काल इन्हें ब्लॉक कराएं. पहले बैंक और फिर साइबर पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं. पुलिस आपसे आपके ट्रांजैक्शन के विवरण मांगती है तो उनके स्क्रीनशॉट सुरक्षित रखें. आपकी थोड़ी सी सतर्कता, आपको कंगाल होने से बचा सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अब कोई नहीं निकाल पाएगा आपके बैंक अकाउंट से ऑनलाइन पैसा, पढ़ें ये काम के ये 10 टिप्स