डीएनए हिंदीः आप दिन भर में या महीने भर में कितने लोगों को कॉल करते हैं क्या आपको याद रहता है? तो हम में से ज्यादातर लोगों का जवाब नहीं में होगा. लेकिन क्या आपको मालूम है कि आप अपने मालूम है कि बस एक क्लिक में आप अपने हर कॉल की डिटेल जान सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक ऐप डाउनलोड करना होगा और आप आसानी से इस बात की जानकारी पा सकते हैं कि एक दिन या महीने में आपने किससे-किससे फोन पर बात की है.

दरअसल देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को यह सुविधा मुहैया करवाती है जिसमें वे आसानी से जान सकते हैं कि उन्होंनें पूरे महीने या स्पेसिफिक डेट में कितने लोगों को कॉल किया है.अपना कॉल हिस्ट्री चेक करने के लिए आपको My Jio ऐप को डाउनलोड करना होगा उसके बाद आप आसानी से अपना कॉल हिस्ट्री डाउनलोड कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कॉल हिस्ट्री डाउनलोड करने का स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस.

ऐसे चेक करें कॉल हिस्ट्री

स्टेप 1: सबसे पहले आपको Jio नंबर से My Jio एप्लिकेशन में लॉगिन करना होगा।
स्टेप 2: इसके बाद मेन्यू में जाएं और स्टेटमेंट पर टैप करें.
स्टेप 3: स्टेटमेंट सेक्शन के ओपन होने के बाद आपको ड्यूरेशन सिलेक्ट करना होगा जिसमें 7 दिन, 15 दिन, 30 दिन या कस्टम डेट सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा.
स्टेप 4: दिन या स्पेसिफिक डेट सिलेक्ट करने के बाद view statement पर क्लिक करें. यहां आपको आपके प्लान और उसके यूसेज की जानकारी मिलेगी.
स्टेप 5: इसके बाद Email statement पर क्लिक कर अपना ईमेल आईडी डालें और फिर आपके मेल पर आपके द्वारा सिलेक्ट किए गए डेट्स की कॉल हिस्ट्री पीडीएफ फॉर्मेट में आ जाएगी. इसमें आपके डेटा यूसेज आदि की भी जानकारी होगी.

ये भी पढ़ेंः बंपर ऑफर! 11000 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट पर खरीदें 50 मेगापिक्सल वाला 5G स्मार्टफोन

अपने नाम का Jio Tune भी कर सकते हैं सेट

My Jio App के जरिए आप अपने नंबर पर अपने नाम का जियो ट्यून भी सेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऐप के JioTunes सेक्शन में जाना होगा. यहां आपको Name JioTunes का सेक्शन दिखेगा. इसपर क्लिक करें और और अपना नाम सर्च करें. ऐसा करने के बाद आपके नाम से जुड़े सभी रिंगटोन आ जाएंगे और फिर आप आसानी से SET बटन पर क्लिक कर जियो ट्यून सेट कर सकते हैं. इसमें आपको अलग-अलग भाषा में आपके नाम के जियो ट्यून्स मिल जाएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Check your call history and get statement in a minute by Myjio app here is how
Short Title
आपने कब और किसको किया कॉल मिनटों में बताएगा यह ऐप, जानें कैसे करता है काम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Call History
Caption

Call History

Date updated
Date published
Home Title

आपने कब और किसको किया कॉल मिनटों में बताएगा यह ऐप, जानें कैसे करता है काम