डीएनए हिंदीः गर्मियों की शुरुआत हो चुकी ऐसे में यदि आप अपने घर के लिए कूलर की तलाश कर रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नही है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही बेस्ट कूलर के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 10000 रुपये से भी कम है और इसमें आपको कई कमाल के फीचर्स मिलेंगे. इन कूलर्स को आप इनवर्टर से भी ऑपरेट कर सकते हैं. चलिए जानते हैं क्या है इन 10000 रुपये से कम वाले इन कूलर की खासियत...
Hindware Smart Appliances Cruzo 46L Personal Air Cooler
इस कूलर को आप 6,499 रुपये में घर ला सकते हैं. इसका साइज 46 लीटर का है और इसमें एडजेस्टेबल स्पीड और हनी कॉम्ब कूलिंग पैड दिया जा रहा है.
Kenstar GLAM HC 35 RE Tower Air Water Cooler
इस कूलर का साइज 35 लीटर का है और इसमें आपको बेहतरीन कूलिंग पैड मिलेगा. इसमें 175 वॉट का मोटर और डस्ट फिल्टर दिया गया है. यह बिजली की खपत को काफी कम करता है और साथ ही इसका डस्ट फिल्टर हवा से धूल को फिल्टर करने में मदद करता है. इसे आप मात्र 7,490 रुपये में खरीद सकते हैं.
Bajaj DMH 90 Neo 90L Desert Air Cooler
इस कूलर की कीमत 9999 रुपये है और इसके साथ आपको दो साल की वारंटी मिलेगी. 90 लीटर के साइज वाले इस कूलर में हनीकॉम्ब पैड दिया गया है और इसमें 3 स्पीड एयर कंट्रोल मिलता है.
बता दें कि इन सभी कूलर को आप EMI ऑप्शन पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा इसमें अलग-अलग बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर कैश डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गर्मी में खुद को रखना है ठंडा तो फटाफट घर ले आएं ये Air Cooler, बिजली खपत और कीमत दोनों हैं कम