OpenAI ने चीन के कई अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है. इसका मतलब है कि कई चाइनीज अकाउंट अब ChatGPT का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. OpenAI ने चीन से जुड़े कई अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है. कंपनी के थ्रेट इंटेलिजेंस रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ये अकाउंट्स सोशल मीडिया मॉनिटरिंग से जुड़ी गतिविधियों में शामिल थे. साफ शब्दों में कहा जाए तो चाइनीज अकाउंट्स को संदिग्ध गतिविधियों की नजर से देखा जा रहा है.
क्यों लिया गया ये फैसला
रिपोर्ट से पता चला है कि बैन किए गए अकाउंट्स एक सोशल मीडिया लिसनिंग टूल के लिए डिस्क्रिप्शन जेनरेट कर रहे थे. मतलब चैटजीपी पर चीन को लेकर क्या सर्च किया जा रहा है? उसकी पूरी ट्रैकिंग हो रही थी. साथ ही पश्चिमी देशों में हो रहे चीन विरोधी आंदोलन की रियल-टाइम रिपोर्ट्स चीनी सुरक्षा एजेंसियों को दे रहा था.
ये भी पढ़ें-दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन, दमदार बैटरी और AI फीचर्स के साथ लॉन्च
OpenAI ने कही ये बात
OpenAI ने कहा, "इन ऑपरेटर्स ने हमारे मॉडल का उपयोग यह जांचने के लिए किया कि क्या उनकी इनसाइट्स चीनी दूतावासों और इंटेलिजेंस एजेंसियों तक पहुंची हैं. यह निगरानी अमेरिका, जर्मनी और ब्रिटेन सहित कई देशों में हो रही थी."
बता दें कि हाल ही में चीन ने एक एआई चैटबॉट डीपसीक बनाया था, जिसे लेकर दावा किया गया था कि उसे चैटजीपीटी की जासूसी करके बनाया गया है. इसके बाद से कई देशों ने DeepSeek के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

क्या ChatGPT दुनिया भर में 30 करोड़ लोगों की खा जाएगा नौकरी?
ChatGPT का बड़ा एक्शन, कई चाइनीज अकाउंट्स पर लगाया बैन, चोरी-छुपके हो रहा था ये काम